कैंची धाम जाने वाले पर्यटकों को जल्द मिलेगी सौगात, बाईपास पर 10.28 करोड़ से बनेगा 75 मीटर लंबा पुल
कैंची धाम बाईपास पर 10.28 करोड़ रुपये की लागत से 75 मीटर लंबा पुल बनेगा। लोनिवि ने डीपीआर शासन को भेज दी है। बाईपास बनने से कैंची धाम जाने वाले पर्यटकों को जाम से मुक्ति मिलेगी क्योंकि श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ रही है। वन विभाग से पेड़ों के कटान के लिए पत्राचार किया जा रहा है। विस्तार से पढ़ें पूरी खबर।

जागरण संवाददाता, नैनीताल। कैंची धाम जाने वाले पर्यटकों को जल्द बाइपास की सौगात मिलेगी। सेनिटोरियम से रातीघाट तक प्रस्तावित करीब 19 किमी लंबी सड़क पर 75 मीटर लंबा पुल भी बनाया जाएगा। लोनिवि ने पुल निर्माण को 10.28 करोड़ की डीपीआर तैयार कर शासन भेज को दी है। साथ ही मार्ग में पेड़ों के छपान व कटान के लिए वन विभाग के साथ पत्राचार भी किया है।
लोनिवि अधिशासी अभियंता रत्नेश कुमार सक्सेना ने बताया कि पाडली व रातीघाट क्षेत्र के बीच में अल्मोड़ा हाईवे से बाईपास को जोड़ा जाना प्रस्तावित है। जिसमें 75 मीटर लंबे पुल निर्माण के लिए 10.28 करोड़ की डीपीआर तैयार कर शासन भेज दी गई है।
पेड़ों का छपान व कटान भी जल्द
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।