Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैंची धाम जाने वाले पर्यटकों को जल्द मिलेगी सौगात, बाईपास पर 10.28 करोड़ से बनेगा 75 मीटर लंबा पुल

    Updated: Sat, 05 Jul 2025 08:05 PM (IST)

    कैंची धाम बाईपास पर 10.28 करोड़ रुपये की लागत से 75 मीटर लंबा पुल बनेगा। लोनिवि ने डीपीआर शासन को भेज दी है। बाईपास बनने से कैंची धाम जाने वाले पर्यटकों को जाम से मुक्ति मिलेगी क्योंकि श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ रही है। वन विभाग से पेड़ों के कटान के लिए पत्राचार किया जा रहा है। विस्‍तार से पढ़ें पूरी खबर।

    Hero Image
    कैंची धाम बाईपास पर 10.28 करोड़ से बनेगा 75 मीटर लंबा पुल। जागरण आर्काइव

    जागरण संवाददाता, नैनीताल। कैंची धाम जाने वाले पर्यटकों को जल्द बाइपास की सौगात मिलेगी। सेनिटोरियम से रातीघाट तक प्रस्तावित करीब 19 किमी लंबी सड़क पर 75 मीटर लंबा पुल भी बनाया जाएगा। लोनिवि ने पुल निर्माण को 10.28 करोड़ की डीपीआर तैयार कर शासन भेज को दी है। साथ ही मार्ग में पेड़ों के छपान व कटान के लिए वन विभाग के साथ पत्राचार भी किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैंची धाम आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या दिनोंदिन बढ़ती जा रही है। देश-विदेश की कई नामी हस्तियां बाबा के दरबार में मत्था टेक चुकी हैं। वहीं, पर्यटक वाहनों का दबाव बढ़ने से इस मार्ग पर जाम अब आम हो गया है। ऐसे में सरकार व विभागीय स्तर पर बाईपास निर्माण की प्रक्रिया गतिमान है। भवाली सेनिटोरियम से रातीघाट तक करीब 19 किमी लंबा बाईपास बनाया जाना है। जिसमें सेनिटोरियम से दूनीखाल तक आठ किमी सड़क पूर्व में ही बन चुकी है।

    वहीं, आगे 11 किमी सड़क निर्माण को भी मंजूरी मिल गई है। लोनिवि ने सड़क कटान, सुरक्षा दीवार निर्माण, डामरीकरण का प्रोजेक्ट तैयार कर शासन भेजा था। अब बाईपास पर पुल निर्माण की डीपीआर भी तैयार कर ली गई है।

    लोनिवि अधिशासी अभियंता रत्नेश कुमार सक्सेना ने बताया कि पाडली व रातीघाट क्षेत्र के बीच में अल्मोड़ा हाईवे से बाईपास को जोड़ा जाना प्रस्तावित है। जिसमें 75 मीटर लंबे पुल निर्माण के लिए 10.28 करोड़ की डीपीआर तैयार कर शासन भेज दी गई है।

    पेड़ों का छपान व कटान भी जल्द

    अधिशासी अभियंता ने बताया कि वन भूमि हस्तांतरण की स्वीकृति मिलने के बाद विभागीय स्तर पर रोड कटिंग का टेंडर आमंत्रित कर लिया गया है। मगर पंचायत चुनाव के चलते टेंडर नहीं खुल सके हैं। मगर अन्य कार्यों को आगे बढ़ाते हुए प्रोजेक्ट को जल्द पूरा करने के प्रयास किए जा रहे है। 11 किमी रोड कटिंग के लिए करीब दो हजार पेड़ चिह्नित किए गए हैं। जिनके छपान व कटान के लिए शनिवार को डीएफओ को पत्र भेजा गया है।