Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jim Corbett National Park में नाइट स्‍टे बुकिंग प्रक्रिया में बदलाव, पर्यटक अगले माह केवल सात दिन ही कर पाएंगे बुक

    Updated: Sat, 04 May 2024 02:01 PM (IST)

    Jim Corbett National Park अधिकारियों ने विभागीय वेबसाइट को जून में 14 दिन के लिए दो-दो दिन की एडवांस बुकिंग का निर्णय लिया है। पार्क के ढिकाला क्षेत्र के वन विश्राम गृह के अलावा बिजरानी सुल्तान ढेला झिरना में पर्यटकों द्वारा नाइट स्टे किया जाता है। पहले यह बुकिंग वेबसाइट अग्रिम 45 दिन तक के लिए खुलती थी। मानसून सीजन को देखते हुए कार्बेट प्रशासन ने यह निर्णय लिया है।

    Hero Image
    Jim Corbett National Park: जून में हर दो दिन के लिए ही खुलेगी कार्बेट की वेबसाइट

    जासं, रामनगर: Jim Corbett National Park: एक जून से 14 जून तक कार्बेट पार्क में नाइट स्टे को आने वाले पर्यटकों के लिए अब बुकिंग वेबसाइट हर दो-दो दिन के लिए खुलेगी। पहले यह बुकिंग वेबसाइट अग्रिम 45 दिन तक के लिए खुलती थी। मानसून सीजन को देखते हुए कार्बेट प्रशासन ने अब यह निर्णय लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार्बेट पार्क के ढिकाला क्षेत्र के वन विश्राम गृह के अलावा बिजरानी, सुल्तान, ढेला, झिरना में पर्यटकों द्वारा नाइट स्टे किया जाता है। सामान्य दिनों में पर्यटकों के नाइट स्टे की एडवांस बुकिंग अगले 45 दिन तक के लिए की जा सकती है। चूंकि जून से मानसून सीजन का शुरू होना माना जाता है।

    दो-दो दिन की एडवांस बुकिंग

    ऐसे में कभी भी बारिश होने पर पर्यटकों की सुरक्षा को देखते हुए विभाग को नाइट स्टे अचानक स्थगित करना पड़ता है। इसलिए कार्बेट प्रशासन के अधिकारियों ने विभागीय वेबसाइट को जून में 14 दिन के लिए दो-दो दिन की एडवांस बुकिंग का निर्णय लिया है।

    यहां बता दें कि कार्बेट पार्क में एक व दो जून को नाइट स्टे को आने वाले पर्यटकों के लिए बुकिंग वेबसाइट 30 मई को खुलेगी। इसी तरह तीन व चार जून को आने वाले पर्यटकों के लिए बुकिंग वेबसाइट एक जून को खुलेगी।

    • बुकिंग तिथि -कब से कब तक
    • 30 मई- एक जून से दो जून तक
    • 01 जून- तीन जून से चार जून तक
    • 03 जून- पांच जून से छह जून तक
    • 05 जून- सात जून से आठ जून तक
    • 07 जून- नौ जून से दस जून तक
    • 09 जून- 11 जून से 12 जून तक
    • 11 जून- 13 जून से 14 जून तक

    मानसून सीजन को देखते हुए एक जून से 14 जून तक बुकिंग वेबसाइट हर दो दिन के लिए खुलेगी। जबकि सामान्यत: 45 दिन तक के लिए खुलती है। इस संबंध में पर्यटकों के लिए दिशा निर्देश वेबसाइट में अपलोड कर दिए गए हैं। मानसून की वजह से 14 जून से पार्क में नाइट स्टे व ढिकाला पर्यटन जोन बंद हो जाएगा।

    -अमित ग्वासाकोटी, पार्क वार्डन कार्बेट पार्क