हल्द्वानी में चार मंजिल भवन की छत से गिरा आभूषण कारीगर, दर्दनाक मौत
हल्द्वानी में एक आभूषण कारीगर की चार मंजिला इमारत से गिरने से मौत हो गई। पश्चिम बंगाल के रहने वाले 35 वर्षीय सुभाष मन्ना गुरुद्वारे के पास एक खाली प्ल ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता,हल्द्वानी। चार मंजिल भवन की छत से गिरकर एक आभूषण कारीगर की गुरुद्वारा के बगल में खाली पड़े प्लाट में गिरकर मौत हो गई।
पुलिस के मुताबिक मृतक पश्चिम बंगाल स्थित दत्तापुर दक्षिण पारा हुगली का निवासी है। वह करीब एक साल से हल्द्वानी में रहकर सोमनाथ कारीगर की दुकान में काम करता था।
शनिवार की सुबह उसका शव रामलीला ग्राउंड के पास गुरुद्वारे के पीछे मिला। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव की शिनाख्त 35 वर्षीय सुभाष मन्ना पुत्र कार्तिक मन्ना के रूप में की है। उसके साथियों से पूछताछ की जा रही है। मौत की सूचना मृतक के स्वजन को दे दी है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।