गर्मियों में जलसंकट से निपटने के लिए जलसंस्थान की कवायद, सरकार से मांगेगा 40 लाख रुपये
गर्मियों में लगातार नलकूप खराब होने व जलस्रोतों में पानी घटने से परेशान जल संस्थान अब शासन से 40 लाख रुपये की डिमांड करेगा।
जागरण संवाददाता, हल्द्वानी : गर्मियों में लगातार नलकूप खराब होने व जलस्रोतों में पानी घटने से हल्द्वानी पेयजल के गंभीर संकट का सामना करता है। इससे निपटने के लिए इस बार सर्दी में ही जल संस्थान ने तैयारी शुरू कर दी है। शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में संकट के समय पानी की वैकल्पिक व्यवस्था के लिए कार्ययोजना बनाई जा रही है। हल्द्वानी डिवीजन में करीब 40 लाख रुपये का बजट खर्च होने का अनुमान लगाया गया है।
हल्द्वानी की आबादी के विस्तार के साथ ही हर साल पेयजल की समस्या गहराती जा रही है। गर्मियों में जल स्रोतों में पानी कम होने व नलकूप फुंकने से संकट बढ़ जाता है। अभी पुरानी लाइनों पर ही इस शहर का वितरण सिस्टम टिका है। हर साल गर्मियों में बढ़ते संकट को देख इस साल पहले से तैयारी दुरुस्त रखी जा रही है। अधिशासी अभियंता विशाल कुमार ने बताया कि नलकूपों पर दबाव बढ़ने और वोल्टेज के उतार-चढ़ाव से इनकी मोटर फुंकने की संभावना बढ़ जाती है। वहीं, जलस्तर घटने से नदी-नालों से बनी योजनाओं में पानी कम हो जाता है।
गर्मियों में वैकल्पिक व्यवस्था के तहत पानी बांटने में आने वाले खर्च के लिए अभी से तैयारी की जा रही है। जिससे जलसंकट के दौरान बजट की कमी न आए। हल्द्वानी शहर, ग्रामीण क्षेत्रों के अलावा कालाढूंगी, कोटाबाग के गांवों के लिए भी अलग-अलग बजट का आकलन किया गया है। कुल 39.25 लाख रुपये का बजट खर्च है। इसका प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा जा रहा है। शासन स्तर से गर्मियों से पहले बजट मिलने की उम्मीद है। इन क्षेत्रों में रहता है अधिक जलसंकट
हल्द्वानी-काठगोदाम नई बस्ती, राजपुरा, इंदिरानगर, बनभूलपुरा, उजालानगर, बिठोरिया नंबर एक, कोहली कालोनी, लालडांठ क्षेत्र, भगतपुर, कमलुवागांजा, डहरिया, तल्ली हल्द्वानी, जयदेवपुर, आदर्श नगर, ब्यूराखाम, बेड़ीखत्ता, पीलीकोठी, छोटी मुखानी।
कोटाबाग-आंवलाकोट, गिनती गांव, सोनजाला, देवी रामपुर, माया रामपुर, चांदपुर, खिमुवापीपल, बजूनिया हल्दू, मूसाबंगर, पतलिया, नाथूनगर, पांडे गांव, स्यात, फतेहपुर, रानीकोटा, देवीपुरा, रियाड़, सानणा, बगड़, घुघुखान, सिगड़ी।
गौलापार-बागजाला, नवाड़खेड़ा, खेड़ा, किशनपुर।
पनियाली-पेयजल योजना के अंतर्गत आने वाले 10 गांव
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।