जल जीवन मिशन : नैनीताल जिले के धारी और रामगढ़ ब्लाक में सिर्फ 19 से 22 प्रतिशत घरों तक ही पहुंचा पानी
जल जीवन मिशन के तहत हर घर तक नल से पानी पहुंचाने के मामले में नैनीताल जिले के धारी और रामगढ़ ब्लाक सबसे पीछे चल रहे हैं। स्थिति यह है अब तक यहां लक्ष्य के सापेक्ष 19 से 22 प्रतिशत घरों तक ही पानी पहुंच पाया है।

जागरण संवाददाता, हल्द्वानी : जल जीवन मिशन के तहत हर घर तक नल से पानी पहुंचाने के मामले में नैनीताल जिले के धारी और रामगढ़ ब्लाक सबसे पीछे चल रहे हैं। स्थिति यह है अब तक यहां लक्ष्य के सापेक्ष 19 से 22 प्रतिशत घरों तक ही पानी पहुंच पाया है। धारी में जहां करीब 5348 तो वहीं रामगढ़ में 6828 घर प्राकृतिक स्रोत या सार्वजनिक नलों से पानी भरकर काम चला रहे हैं।
जिले के पहाड़ी क्षेत्रों में पेयजल समस्या को दूर करना हमेशा से ही बड़ी चुनौती रही है। अक्सर मीलों दूर से पानी ढोते लोगों की व्यथा सामने आती रहती है, इसी समस्या को दूर करने के लिए जल जीवन मिशन के तहत योजनाओं का निर्माण कर ग्रामीण इलाकों में नल के जरिये स्वच्छ जल पहुंचाया जा रहा है।
आंकड़ों के मुताबिक जिले में अब तक 56 प्रतिशत आबादी तक योजना के तहत पानी पहुंच पाया है। जिनमें बेतालघाट, ओखलकांडा, भीमताल, रामगढ़ और धारी ऐसे ब्लाक हैं, जहां 50 प्रतिशत से कम परिवारों को ही योजना का लाभ मिल पाया है।
हल्द्वानी की स्थिति सबसे बेहतर
जल जीवन मिशन के तहत जिले के आठ ब्लाकों में सबसे अच्छी स्थिति हल्द्वानी की है, यहां तकरीबन 85 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। अब सिर्फ 2106 घर ऐसे हैं, जहां पानी पहुंचाया जाना है। अधिशासी अभियंता संजय श्रीवास्तव के मुताबिक पहले चरण में 26 हजार से अधिक घरों तक पानी पहुंचाने का काम पूरा हो चुका है। वर्तमान में दूसरे चरण के टेंडर चल रहे हैं, जिनमें से अधिकतर आवंटित भी कर दिए गए हैं। जल्द इन प्रस्तावों पर भी काम शुरू हो जाएगा।
घटते भूजल स्तर और सूखती नदियों की चुनौती
पेयजल विभाग के मुताबिक दिसंबर 2023 तक 45 हजार से अधिक घरों तक पानी पहुंचाया जाना है, लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में सूखती नदियों-झीलों और लगातार घटते भूजल स्तर के कारण स्वच्छ और सुरक्षित पेयजल की आपूर्ति आसान नहीं है। ग्रामीण क्षेत्र में प्रति व्यक्ति 55 लीटर पेयजल उपलब्ध कराने का लक्ष्य निर्धारित किया है। जिसके लिए दुर्गम क्षेत्रों में लंबी दूरी तक पानी पहुंचाने के लिए योजनाओं के पुर्नगठन और स्रोतों का निर्माण कार्य किया जाना है।
जिले में ब्लाकवार स्थिति
ब्लाक शेष कनेक्शन कार्य पूरा
हल्द्वानी 2106 85 प्रतिशत
कोटाबाग 5131 66 प्रतिशत
रामनगर 7304 63 प्रतिशत
बेतालघाट 5069 47 प्रतिशत
ओखलकांडा 6243 37 प्रतिशत
भीमताल 7602 29 प्रतिशत
रामगढ़ 6828 22 प्रतिशत
धारी 5348 19 प्रतिशत
लक्ष्य पूरा करने के लिए 510 प्रस्तावों पर होगा काम
हर घर तक पानी पहुंचाने के लिए जल निगम की 135 प्रस्तावों पर कार्य होना है। जिनमें से स्वीकृत करीब 132 योजनाओं पर कार्यवाही चल रही है। जबकि जल संस्थान की ओर से 375 प्रस्ताव तैयार किए गए हैं।
जल संस्थान के अधीक्षण अभियंता विशाल सक्सेना का कहना है कि अब तक स्वीकृत विभाग की करीब 309 प्रस्तावों को दूसरे चरण में धरातल में लाने के लिए टेंडर प्रक्रिया चल रही हैं। जिनमें से नैनीताल डिवीजन की सबसे अधिक तकरीबन 238 योजनाओं पर काम होना है। अधिकारियों को समय पर लक्ष्य पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।