Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दूसरे दिन भी सिडकुल की कंपनी के आयकर विभाग की टीम ने खंगाले दस्‍तावजे nainital news

    By Skand ShuklaEdited By:
    Updated: Fri, 29 Nov 2019 06:54 PM (IST)

    सिडकुल की एक कंपनी में आयकर की टीम ने शुक्रवार को भी खरीद फरोख्त से जुड़े दस्तावेजों को खंगाले। इससे कंपनी के अफसरों व कर्मचारियों के चेहरे से रंगत उड ...और पढ़ें

    Hero Image
    दूसरे दिन भी सिडकुल की कंपनी के आयकर विभाग की टीम ने खंगाले दस्‍तावजे nainital news

    रुद्रपुर, जेएनएन : सिडकुल की एक कंपनी में आयकर की टीम ने शुक्रवार को भी खरीद फरोख्त से जुड़े दस्तावेजों को खंगाले। इससे कंपनी के अफसरों व कर्मचारियों के चेहरे से रंगत उड़ी रही। गुरुवार को छापे में टीम ने करीब 16 घंटे की मैराथन जांच के बाद दस्तावेज से जुड़े दो कमरों को सीज भी कर दिया। इस दौरान कंपनी के एकाउंट विभाग के कंप्यूटरों कंप्यूटरों और कागजात भी खंगाले गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिडकुल की वेगा ऑटो ऐसेसिरिज ऑटो कंपनी में हरियाणा के आयकर अफसरों नेे गुरुवार को सुबह साढ़े नौ बजे छापा मारा था। उसी रात करीब डेढ़ बजे तक दस्तावेजों की जांच की गई। सूत्र के मुताबिक वेगा की सिडकुल में दो यूनिट है। दोनों यूनिट के दस्तावेजों से जुड़े एक-दो कमरे सील कर दिए गए थे। जिससे शुक्रवार को भी दस्तावेजों की जांच की जा सके। गुरुवार को छापे की सूचना पर कंपनी के एक अफसर नहीं आए थे तो टीम ने उन्हें मोबाइल पर फोन कर बुलवाया। हालांकि अफसर ने कई बहाने बनाए, मगर टीम के आगे एक भी नहीं चला। अकाउंट के एक कर्मचारी भी मोबाइल पर फोन करने के बाद नहीं आ रहा था। हालांकि बाद में वह कंपनी आया। टीम ने कंपनी का टर्नओवर क्या है, कितने कर्मचारी हैं, कितना किन-किन मदों में खर्च है, कंपनी को कितनी आय होती है, रिटर्न दाखिल में कितना दर्शाया गया है, एचआर, एकाउंट, पर्चेज, सेल, प्रोडक्शन आदि से जुड़े दस्तावेजों व कंप्यूटर में फीड आंकड़ों की बारीकियों से जांच की। सुबह साढ़े नौ बजे से रात करीब डेढ़ बजे तक यानि 16 घंटे में जांच पूरी नहीं हो सकी थी। इसलिए शुक्रवार को भी टीम दोपहर करीब 12 बजे कंपनी में जांच करने पहुंची। जहां पर टीम ने जांच के दौरान कुछ दस्तावेज भी कब्जे में लिए हैं।

    बताया जा रहा है कि वेगा की कर्नाटक व गोवा की यूनिटों भी एक साथ छापा पड़ा था। जांच में लाखों रुपये कर चोरी पकड़े जाने की आशंका जताई जा रही है। सूत्र के मुताबिक रिटर्न दाखिल में आय से कम दर्शाया जा रहा था और उसी आधार पर आयकर जमा किया जाता था। इस कार्रवाई से वेगा की यहां दोनों यूनिटों के अफसरों व कर्मचारियों में बेचैनी बनी है। जांच के दौरान आयकर अफसरों की नजर अफसरों व कर्मचारियों की गतिविधियों पर बनी रही। शुक्रवार को कंपनी में जांच प्रक्रिया शुक्रवार शाम तक जारी रही।