Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रामनगर के पूछड़ी गांव में नशेड़ी ने की मां बेटे की हत्या

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 31 May 2019 06:28 AM (IST)

    पूछड़ी गांव में बुधवार की रात सनसनीखेज घटना सामने आई।

    रामनगर के पूछड़ी गांव में नशेड़ी ने की मां बेटे की हत्या

    रामनगर: पूछड़ी गांव में बुधवार की रात सनसनीखेज घटना सामने आई। नशेड़ी ने मां बेटे के सिर पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमले से दोनों की मौत हो गई। मौके पर पहुंचे लोगों ने हत्या की वारदात करने वाले व्यक्ति को रंगे हाथ दबोच लिया। उसको जमकर पीटा। पुलिस ने आक्रोशित लोगों से नशेड़ी को छुड़ाया और चौकी ले गई। साथ ही हत्या में प्रयुक्त दो लकड़ी भी कब्जे में ले ली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूछड़ी गांव निवासी गंगा सिंह वन निगम से रिटायर हैं। वह अपनी पत्नी व दो बेटों के साथ गांव में ही रह रहे थे। उनके घर के समीप एक व्यक्ति लंबे समय से बगीचे में चौकीदारी करता है। बुधवार की रात दस बजे गंगा सिंह की पत्नी नंदी देवी (60) व पुत्र भूपेंद्र सिंह (35) खेतवाल घर से बाहर आए। इसके बाद उनके चिल्लाने की आवाज सुनी तो गंगा सिंह व उनका छोटा बेटा दिनेश बाहर आए। मौके पर उन्होंने नंदी व भूपेंद्र को खून से लथपथ पड़ा देखा। उन्होंने मौके पर मौजूद बगीचे का चौकीदार को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन उसने गंगा सिंह व उसके छोटे बेटे दिनेश पर भी हमला कर दिया। उनके शोर मचाने पर बाहर आए ग्रामीणों ने आरोपित को दबोच लिया। इसके बाद लोगों ने उसकी धुनाई लगा दी। पुलिस ने उसे संयुक्त चिकित्सालय पहुंचाया। पुलिस चिकित्सालय में उससे उसका नाम पता पूछती रही, लेकिन कड़ी पूछताछ के बाद भी उसने मुंह नहीं खोला। सूचना मिलने पर एसएसआई कश्मीर सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटना के बारे में जानकारी ली। इसके बाद दोनों शवों को उठाकर पोस्टमार्टम हाऊस लाया गया। ग्रामीणों ने बताया कि पकड़ा गया आरोपित नशे में था।