Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यमंत्री के साथ समीक्षा बैठक में विधायक ने उठाई क्षेत्र की लंबित मांगे

    By Prashant MishraEdited By:
    Updated: Wed, 17 Feb 2021 05:01 PM (IST)

    विधायक ने मुख्यमंत्री को उनकी भीमताल विधान सभा के प्रत्येक ब्लाक में एक एक्सरे मशीन और एक अल्ट्रासाउंड मशीन देने की घोषणा की याद दिलाया। बताया कि कि मामला डेढ़ वर्ष बीत जाने के बाद भी लंबित है।

    Hero Image
    पानी की समस्या का समाधान करने व घोषणाओ पूरा करने की मांग मुख्य्मंत्री से की।

    जागरण संवाददाता, भीमताल : देहरादून में मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के साथ विकास समीक्षा बैठक के दौरान विधायक राम सिंह कैड़ा ने क्षेत्र की लंबित मांगों को पूर्ण करने की मांग मुख्यमंत्री से की। इस दौरान विधायक ने मुख्यमंत्री को उनकी भीमताल विधान सभा के प्रत्येक ब्लाक में एक एक्सरे मशीन और एक अल्ट्रासाउंड मशीन देने की घोषणा की याद दिलाया। बताया कि कि मामला डेढ़ वर्ष बीत जाने के बाद भी लंबित है। विधायक को अवगत कराया गया कि राजकीय प्रा0 स्वस्थ्य केंद्र पदमपुरी के लिए अल्ट्रासॉउन्ड व एक्सरे मशीन व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भीमताल के लिए एक्सरे मशीन की वित्तीय स्वीकृत कर  आदेश जारी हो गया हो गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जल्दी ही राजकीय प्रा0 स्वाथ्य केंद्र पदमपुरी मै अल्ट्रासॉउन्ड मशीन व एक्सरे मशीन  व सामुदायिक स्वाथ्य केंद्र भीमताल मै एक्सरे मशीन लग जायगी। समीक्षा बैठेक के दौरान विधायक ने मुख्य्मंत्री की घोषणा के अंतर्गत भीमताल मै दो मंजिला पार्किंग, भीमताल विधानसभा की कमल ताल, नौकुचियाताल, भीमताल, सातताल के  सौंदर्यकण करने, शहीद बहादुर सिंह बर्गली इंटर कालेज ओखलकांडा से खनस्यू मोटर मार्ग मिलाने, रानीबाग से काठगोदाम मोटर मार्ग व पुल बनाने, रामगढ व भीमताल मै डिग्री कालेज खोलने, रामगढ व भीमताल मै उपतहसील खोलने, भीमताल विधानसभा की पानी की समस्या का समाधान करने व घोषणाओ पूरा करने की मांग मुख्य्मंत्री से की।

    Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें