Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रतनपुर में टस्कर हाथियों ने फसल रौंदा गन्ना और गेहूं, वन अधिकारियों ने किया मुआयना

    By Prashant MishraEdited By:
    Updated: Fri, 25 Dec 2020 08:50 PM (IST)

    गुरुवार रात दो टस्कर हाथी गांव में आ गए। खेतों में गेहूं व गन्ने की फसल बर्बाद कर दी। ऐसे में ग्रामीण रात को पहरा दे रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि गुरुवार रात हाथियों ने गिरीश चंद्र के घर के बगल चार बीघा गेहूं रौंद दिया।

    Hero Image
    ग्राम प्रधान सुधा तिवारी की सूूचना पर वन विभाग के अधिकारीयों ने बर्बाद फसल का मुआयना कर रिपोर्ट बनाई।

    जागरण संवाददाता, कालाढूंगी (नैनीताल) : बन्नाखेड़ा वन क्षेत्र से लगे बैलपड़ाव रतनपुर ग्रामसभा में टस्कर हाथियों ने उत्पात मचा रखा है। गुरुवार रात दो टस्कर हाथी गांव में आ गए। खेतों में गेहूं व गन्ने की फसल बर्बाद कर दी। ऐसे में ग्रामीण रात को पहरा दे रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि गुरुवार रात हाथियों ने गिरीश चंद्र के घर के बगल चार बीघा गेहूं रौंद दिया। गिरीश ने बताया कि कुत्ते की भौंकने पर नींद खुली मगर हाथी को भगाया नहीं जा सका। ग्रामीण धर्मानंद, दया किशन व रेखा देवी के खेतों में भी हाथियों ने नुकसान पहुंचाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     ग्राम प्रधान सुधा तिवारी की सूूचना पर वन विभाग के अधिकारीयों ने बर्बाद फसल का मुआयना कर रिपोर्ट बनाई। ग्रामीणों ने वन विभाग की कार्यशैली पर रोष जताया। बताया कि  दिन में बंदर तो रात में सूअर, नीलगाय, हिरन व हाथियों ने नींद उड़ा रखी हैै। भाजपा नेता हेम तिवारी ने प्रभावित किसानों को उचित मुआवजा देने की मांग की। बताया कि हाथी गांव के बीच आने लगे हैं। ऐसे में बिजली के पोलों से झूलते तारों की चपेट में आने का खतरा है। भारतीय किसान यूनियन के महासचिव भगवान सिंह रौतेला ने जंगलों से सटे गांव में गश्त बढ़ाने और पावर फैंसिंंग लगाने की मांग वन विभाग से की है। बन्नाखेड़ा वनक्षेत्र अधिकारी लक्ष्मण सिंह मर्तोलिया ने बताया कि रात को वन कर्मियों को गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।