दैनिक जागरण के प्रश्न पहर में बीईओ ने दिए छात्राओं के सवालों के जवाब - टाइम मैनेजमेंट को लेकर भी दिए टिप्स
समय प्रबंधन और रिवीजन से जुड़े सवाल पर उन्होंने बताया कि अपने समय को बांटे और एक स्टडी प्लान बनाएं। अब परीक्षा नजदीक है ऐसे में रिवीजन पर अधिक ध्यान द ...और पढ़ें

जासं, हल्द्वानी : उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 16 मार्च से शुरू हो जाएंगी। ऐसे में विद्यार्थियों के पास अब तैयारी के लिए सीमित समय बचा है। इस दौरान परीक्षा के लिहाज से किन टापिक पर अधिक ध्यान केंद्रित करें, लंबे समय तक याद रखने के लिए किस तरह से राइटिंग प्रैक्टिस करें, कठिन विषय अथवा टाइम मैनेजमेंट को लेकर तनाव संबंधित सवालों का जवाब बुधवार को दैनिक जागरण के प्रश्न पहर में खंड शिक्षा अधिकारी हरेंद्र कुमार मिश्रा ने दिया। उन्होंने कहा कि खुद की तैयारी को परखने के लिए सैंपल पेपर सुलझाना सबसे अच्छा विकल्प है। जिसमें कोई समस्या आने पर अपने विषय अध्यापक से भी सहायता ले सकते हैं।
उत्तराखंड बोर्ड की वेबसाइट में भी सैंपल पेपर उपलब्ध
राइटिंग प्रैक्टिस से जुड़े सवाल पर उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में बच्चों के पास तैयारी परखने के ढेर सारे माध्यम है। इसकी शुरुआत स्कूलों में प्री बोर्ड के माध्यम से हो जाती है। इसके अलावा उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर की वेबसाइट https://ubse.uk.gov.in/ में विजिट कर सैंपल पेपर हल कर सकते हैं। साथ ही पुराने पेपर और समाचार पत्रों के सैंपल पेपर हल करने से तैयारी अच्छी होगी।
रिवीजन अहम, अपने शब्दों में लिखने का प्रयास करें
समय प्रबंधन और रिवीजन से जुड़े सवाल पर उन्होंने बताया कि अपने समय को बांटे और एक स्टडी प्लान बनाएं। अब परीक्षा नजदीक है, ऐसे में रिवीजन पर अधिक ध्यान दें। परीक्षा के दौरान यदि कोई प्रश्न थोड़ा सा भी याद है तो उसका बेझिझक उत्तर लिख दें। इस बात का भी विशेष ध्यान रखें कि किसी भी प्रश्न में आवश्यकता से अधिक समय बर्बाद न हो, जिससे अन्य प्रश्न छूट सकते हैं।
आत्मविश्वास से करें तैयारी, बोर्ड परीक्षा कोई हौव्वा नहीं
बोर्ड परीक्षा को लेकर तनाव से जुड़े प्रश्न पर बताया कि बोर्ड परीक्षा कोई हौव्वा नहीं, इसकी तैयारी आत्मविश्वास से करें। इससे पूर्व भी आप कई बार परीक्षाएं दे चुके हैं। यह परीक्षा भी उसी तरह होगी। पढ़ाई के बीच पर्याप्त आराम करना जरूरी है, वरना सेहत बिगड़ सकती है। छह से सात घंटे की नींद जरूर लें। सुबह-शाम कुछ देर के लिए टहलें, इससे दिमाग ताजा रहेगा।
इस तरह रहेगा 10वीं और 12वीं के प्रश्नपत्रों का पैटर्न
परीक्षा के पैटर्न से जुड़े सवाल पर बीईओ मिश्रा ने बताया कि 10वीं में 80 नंबर की थ्योरी होगीे। इसके अलावा 20 नंबर का आंतरिक मूल्यांकन होगा। जिसमें प्रोजेक्ट वर्क, वर्षभर की शैक्षणिक गतिविधि और उपस्थिति के नंबर मिलेंगे। विद्यार्थी को दोनों के नंबर मिलाकर उत्तीर्ण होने के लिए 33 प्रतिशत नंबर लाने होंगे। जबकि 12वीं में दोनों में अलग-अलग उत्तीर्ण होना पड़ेगा।
ये रणनीति साबित होगी कारगर
- आसान लगने वाले अध्याय को पहले पढऩे से आत्मविश्वास बढ़ेगा
- नंबरों की चिंता छोड़कर सिर्फ आज की पढ़ाई पर फोकस करें
- पढ़ाई करते समय अपनी शब्दों में लिखने का प्रयास करें
- लेटकर पढऩे से बचें, कई घंटे पढ़ाई करने की जगह ब्रेक लेकर पढ़ें
- पढ़ाई के साथ बेहतर खान-पान के साथ पर्याप्त नींद लेना भी जरूरी
- परीक्षा के दौरान किसी दूसरे की तैयारी से खुद की तुलना न करें

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।