चम्पावत में मानदेय की मांग को लेकर सस्ता गल्ला विक्रेताओं का बहिष्कार जारी
तल्लादेश की दो न्याय पंचायतों के गल्ला विक्रेताओं ने बुधवार को भी सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। कहा कि मानदेय दिए जाने समेत उनकी अन्य मांगे जायज हैं। सरकार ने उनकी उपेक्षा जारी रखी तो राशन वितरण का कार्य नहीं किया जाएगा।

जागरण संवाददाता, चम्पावत : तल्लादेश सस्ता गल्ला विक्रेता संघ ने मानदेय दिए जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। कहा कि जब तकउनकी मांग नहीं मानी जाती वे खाद्यान्न का वितरण नहीं करेंगे। इधर लोहाघाट में पर्वतीय सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता कल्याण समिति की जिला इकाई ने धरना प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
तल्लादेश की दो न्याय पंचायतों के गल्ला विक्रेताओं ने बुधवार को भी सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। कहा कि मानदेय दिए जाने समेत उनकी अन्य मांगे जायज हैं। सरकार ने उनकी उपेक्षा जारी रखी तो राशन वितरण का कार्य नहीं किया जाएगा। कहा कि मानदेय न मिलने से विक्रेताओं के सामने आर्थिक संकट पैदा हो गया है, जिससे वे अपने परिवार का भरण पोषण ठीक से नहीं कर पा रहे हैं। प्रदर्शन करने वालों में महेंद्र सिंह, देवेंद्र जोशी, सीता देवी, श्याम सिंह, प्रकाश सिंह, दुर्गादत्त, हीरा देवी, चंद्र मोहन, त्रिलोक नाथ, नाथू सिंह, शिवदत्त आदि मौजूद रहे। लोहाघाट में संगठन के जिलाध्यक्ष प्रकाश सिंह बोहरा के नेतृत्व में गल्ला विक्रेताओं ने कहा कि मानदेय संबंधी मांग सस्ता गल्ला विक्रेताओं की ओर से लंबे समय से उठाई जा रही है।
अब तक विक्रेताओं की ओर से शासन को कई बार ज्ञापन भेजे जा चुके हैं। इसके बाद भी अब तक कोई सुध नहीं लिए जाने से विक्रेताओं में रोष बढ़ता जा रहा है। उन्होंने केरल व तमिलनाडु की भांति मानदेय दिए जाने की मांग उठाई। इस दौरान सुरेश जोशी, राजीव मुरारी, राजेंद्र फत्र्याल, चंद्र मोहन जोशी, विक्रम सिंह ढेक, हरीश पांडेय, प्रदीप लड़वाल, राम सिंह आदि मौजूद रहे। इधर बाराकोट, धूनाघाट में भी गल्ला विक्रेताओं ने धरना प्रदर्शन किया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।