Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bulldozer Action: रामनगर में गरजा बुलडोजर, ध्वस्त की स्कूल के भीतर बनी मजार

    Updated: Fri, 08 Aug 2025 05:26 PM (IST)

    रामनगर में धामी सरकार द्वारा अवैध मजारों के खिलाफ कार्रवाई जारी है। हाल ही में रिसॉर्ट और वन विभाग की जमीन से मजारें हटाने के बाद राजकीय इंटर कॉलेज ढेला के परिसर में बनी एक मजार को जेसीबी से हटाया गया। स्कूल परिसर में मजार की मौजूदगी की जानकारी पहले सार्वजनिक नहीं थी लेकिन मामला सामने आने पर प्रशासन ने कार्रवाई की।

    Hero Image
    धामी सरकार में अवैध मजारों का ध्वस्तीकरण जारी है। Jagran

    जासं, रामनगर। धामी सरकार में अवैध मजारों का ध्वस्तीकरण जारी है। जहां से भी अवैध मजार के मामले संज्ञान में आए हैं, उन जगह से प्रशासन मजार हटा रहा है। बीते दिनों रिसाेर्ट व वन विभाग की जमीन से चार मजार हटाने के बाद अब स्कूल के भीतर मजार पर जेसीबी चली। जेसीबी से स्कूल के भीतर बनी मजार हटा दी गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रामनगर के ढेला गांव में स्थित राजकीय इंटर कालेज के परिसर के भीतर मजार थी। मजार होने की जानकारी आज तक बाहर सार्वजनिक नहीं की गई। मजार स्कूल परिसर में पुरानी बताई जाती है। बताया जाता है कि मजार बाहर थी जब स्कूल की चाहरीदवारी हुई तो उसे भीतर ले लिया गया। उसमें लोग भी आते थे।

    धामी सरकार में जब अवैध मजार का मामला उठा तो विद्यालय परिसर के भीतर मजार होने की बात सार्वजनिक हुई। इसके बाद स्कूल के भीतर मजार को लेकर सवाल उठने लगे थे। भाजपा नेता मदन जोशी भी इस मामले में स्कूल के भीतर मजार को लेकर जिलाधिकारी से मिले थे।

    उन्होंने मजार हटाने की मांग की थी। इसके अलावा विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने भी बीते दिनों तहसीलदार को ज्ञापन देकर मजार हटाने की मांग की थी। मजार को लेकर एसडीएम ने इस संबंध में जानकारी जुटाई।

    शुक्रवार को एसडीएम प्रमोद कुमार के नेतृत्व में तहसीलदार मनीषा मारकाना व खंड शिक्षा अधिकारी हवलदार सिंह राइंका वपुलिस के साथ ढेला राइंका में पहुंचे। जिसके बाद अफसरों की मौजूदगी में जेसीबी की मदद से मजार को हटा दिया गया। मजार हटाकर जमीन समतल कर दी गई। इस दौरान पुलिस फोर्स भी मौके पर मौजूद रहा।