इग्नू पहली बार शुरू कर कर रहा है इनवायरोन्मेंटल साइंस में एमएससी, उत्तराखंड में तलाशा जा रहा अध्ययन केन्द्र
पर्यावरण के प्रति रुचि रखने वालों के लिए अच्छी खबर है। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) पहली बार एमएससी इनवायरोन्मेंटल साइंस शुरू कर ...और पढ़ें

हल्द्वानी, जागरण संवाददाता : पर्यावरण के प्रति रुचि रखने वालों के लिए अच्छी खबर है। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) पहली बार एमएससी इनवायरोन्मेंटल साइंस शुरू करने जा रहा है। उत्तराखंड के युवा भी इस विषय में दाखिला ले सकेंगे। यह प्रोग्राम दो साल का होगा। यह एक डिग्री प्रोग्राम है जिसका माध्यम अंग्रेजी होगा।
सहायक क्षेत्रीय निदेशक क्षेत्रीय कार्यालय देहरादून डा. जगदंबा प्रसाद ने बताया कि इग्नू पहली बार एमएससी पर्यावरण विज्ञान की पढ़ाई शुरू कर रहा है। इसकी अनुमति मिल गई है। जिन विद्यार्थियों को एमएससी के अन्य विषयों में दाखिला नहीं मिल सका है वे इसमें दाखिला ले सकेंगे। उत्तराखंड के लिए अध्ययन केंद्र तलाशा जा रहा है।
क्या है पर्यावरण विज्ञान
पर्यावरण विज्ञान में प्रकृति को संतुलित रखने के बारे में पढ़ाया जाता है। इसमें मनुष्य और वातावरण पर पडऩे वाले असर को समझना और इसका समाधान करने पर विचार किया जाता है। यहां वायु और औद्योगिक प्रदूषण, जलवायु परिवर्तन और भूजल की रोकथाम करना व इसे वैज्ञानिक तरीके से हल करना सिखाया जाता है।
यह है अनिवार्यता
एमएससी पर्यावरण विज्ञान में दाखिला केवल उन्हीं लोगों को मिल सकेगा जिन्होंने बीएससी किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से उत्तीर्ण किया हो।
यह रहेगी फीस
एमएससी पर्यावरण विज्ञान की फीस इग्नू द्वारा 7500 रुपये प्रतिवर्ष निर्धारित की गई है। इसके अलावा पहले वर्ष में 200 रुपये की रजिस्ट्रेशन फीस भी देनी होगी।
इन विषयों की दी जाएगी जानकारी
प्रथम सेमेस्टर - फंडामेंटल आफ इन्वायरोंन्मेंटल साइंस एंड इकोलाजी, अर्थ प्रोसेस, इन्वायरोन्मेंटल कैमिस्ट्री, इन्वायरोन्मेंटल साइंस लैब कोर्स - 1
द्वितीय सेमेस्टर - सस्टेनेबल नेचुरल रिसोर्स मैनेजमेंट, इन्वायरोन्मेंटल पाल्यूशन- कंट्रोल एंड मैनेजमेंट, इन्वायरोन्मेंटल साइंस लैब कोर्स - 2, एक वैकल्पिक कोर्स
तृतीय सेमेस्टर - इन्वायरोन्मेंटल लेजिस्लेशन, इन्वायरोन्मेंटल हेल्थ एंड इकोटाक्सोलाजी, रिसर्च मैथडोलाजी फार इन्वायरोन्मेंटल साइंसेज, इन्वायरोन्मेंटल लैब कोर्स - 3, एक वैकल्पिक कोर्स
चतुर्थ सेमेस्टर - डिसर्टेशन/प्रोजेक्ट, दो वैकल्पिक कोर्स
उत्तराखंड में ढूंढा जा रहा अध्ययन केंद्र
एमएससी पर्यावरण विज्ञान की पढ़ाई उत्तराखंड में स्थित इग्नू के किस अध्ययन केंद्र में होगी फिलहाल इसपर निर्णय लिया जाना बाकी है। विवि की मानें तो यह जल्द ही तय कर लिया जाएगा।
Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।