Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nainital जा रहे हैं तो भूलकर भी न करें ये काम, नहीं मिलेगी शहर में एंट्री

    By Jagran NewsEdited By: Nitesh Srivastava
    Updated: Thu, 13 Apr 2023 10:32 AM (IST)

    Nainital Tourism हर साल रमजान की समाप्ति के बाद बाइकों से नैनीताल पहुंचने वाले पर्यटकों की संख्या अचानक बहुत बढ़ जाती है। जिससे शहर जाम हो जाता है। इस ...और पढ़ें

    Hero Image
    हर साल रमजान की समाप्ति के बाद बाइकों से नैनीताल पहुंचने वाले पर्यटकों की संख्या अचानक बहुत बढ़ जाती है।

    जागरण संवाददाता, नैनीताल : टूरिस्ट सीजन के दौरान पर्यटन विभाग में पंजीकृत होटलों, गेस्ट हाउस और होमस्टे में बुकिंग कराने पर्यटक वाहनों को ही अब शहर में प्रवेश मिल पाएगा। गैर पंजीकृत होटलों में बुकिंग कराने वाले पर्यटकों के वाहन एंट्री प्वाइंट पर ही रोक दिए जाएंगे। ग्रीष्मकालीन पर्यटन सीजन की तैयारियों को लेकर बुधवार को डीएम धीराज गर्ब्याल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में यह फैसला लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बैठक में पर्यटन कारोबारियों ने कहा कि शहर के कई मार्गों पर सड़क किनारे खड़े वाहन जाम का कारण बनते है। एंट्री प्वाइंट पर पर्यटक वाहनों को रोक तो दिया जाता है, मगर वहां बिजली, पानी व शौचालय जैसी मूलभूत सुविधा नहीं होने से पर्यटकों को भारी परेशानी उठानी पड़ती है।

    इस पर डीएम ने शहर का भीतरी यातायात प्लान बनाने के साथ ही उसे प्रभावी रूप से लागू कराने के निर्देश दिए, साथ ही रूसी बाइपास में अतिरिक्त शौचालय तथा बिजली पानी की व्यवस्था करने को कहा।

    पर्यटक वाहनों की सुरक्षा को लेकर करीब 30 से 40 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने पर सहमित बनी। इसके लिए जिला पंचायत संबंधित ठेकेदार के साथ मिलकर स्थान का चयन करेगी। शहर के भीतर जाम की स्थिति से निपटने को तल्लीताल लेकब्रिज टैक्स बूथ पर कर्मचारी बढ़ाने तथा कालाढूंगी मार्ग पर वाटरफाल के समीप सड़क पर वाहन पार्किंग बंद करने पर भी सहमित बनी।

    23 अप्रैल से दोपहिया वाहनों को नहीं मिलेगा शहर में प्रवेश

    हर साल रमजान की समाप्ति के बाद बाइकों से नैनीताल पहुंचने वाले पर्यटकों की संख्या अचानक बहुत बढ़ जाती है। जिससे शहर जाम हो जाता है। इस सीजन में दोपहिया वाहनों को शहर के भीतर प्रवेश नहीं मिल पाएगा। 23 अप्रैल से बंपर पर्यटकों की आमद होने की उम्मीद है। इसलिए इस तिथि से ही इस नियम को लागू कर दिया जाएगा।

    नैनीताल में 270 होटल व 80 होम स्टे ही रजिस्टर्ड

    शहर में पर्यटन विभाग में महज 270 होटल व 80 होम स्टे ही पंजीकृत हैं जबकि इससे कई गुना अधिक होटल व होमस्टे बिना पंजीकरण के ही संचालित हो रहे हैं। डीएम ने पंजीकृत होटलों व पार्किंग क्षमता की होर्डिंग बनाकर एंट्री प्वाइंट पर लगाने के निर्देश पर्यटन विभाग को दिए हैं। बिना पंजीकरण संचालित होटलों में चेकिंग कर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

    पटुवाडांगर-बेल बसानी मार्ग खुलने से मिलेगी राहत

    बैठक में पटुवाडांगर-बेल बसानी मार्ग पर यातायात संचालित करने पर सहमति बनी है। सीजन के दौरान मार्ग पर यातायात वनवे रहेगा। दिल्ली व अन्य शहरों की ओर जाने वाले वाहन पटुवाडांगर-बेल बसानी मार्ग से सीधे कालाढूंगी निकलेंगे। इससे हल्द्वानी में भी जाम की स्थिति नहीं बनेगी। डीएम ने लोनिवि को पटुवाडांगर एंट्री प्वाइंट के समीप मार्ग चौड़ा करने को कहा।