IAS विशाल मिश्रा बने हल्द्वानी के नगर आयुक्त, Haldwani Violence के बाद बदली तबादला सूची; पंकज उपाध्याय का हुआ ट्रांसफर
Haldwani Violence शासन ने बीते दिनों तबादला सूची जारी कर IAS विशाल मिश्रा सीडीओ टिहरी बनाया बनाया था लेकिन रविवार को आदेश संशोधित करते हुए उन्हें हल्द्वानी नगर निगम की जिम्मेदारी सौंपी गई है। एमएनए बनाए गए मिश्रा 2018 बैच के आइएएस अधिकारी हैं। वहीं नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय का ऊधम सिंह नगर तबादला कर उन्हें अपर जिलाधिकारी बनाया गया है।

नगर पालिका आज कब्जे में लेगी अशोक पार्किंग
नैनीताल: नगर पालिका बोर्ड द्वारा बिना टेंडर के ठेके पर दी गई अशोक पार्किंग का ठेका निरस्त कर दिया गया है। आज नगर पालिका पार्किंग अपने कब्जे में लेगी। जिसके बाद पालिका का ई-टेंडर के माध्यम से ठेका दिया जाएगा। जिससे पालिका को सालाना 20 लाख से अधिक आमदनी होने की उम्मीद है।
बता दें कि शासन की ओर से निरस्त की गई लीज के बाद बीते वर्ष नगर पालिको बोर्ड ने सशर्त अशोक पार्किंग बिना टेंडर पूर्व लीजधारक को दे दी थी। मासिक औसतन 1.89 लाख की आमदनी करने वाली पार्किंग को महज 35 हजार मासिक शुल्क पर देने से पालिका की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठ रहे थे।
पालिका में प्रशासक व नये ईओ की नियुक्ति के बाद जब बोर्ड में पार्किंग का ठेका निरस्त करने का प्रस्ताव रखा तो ठेकेदार प्रत्यावेदन लेकर हाई कोर्ट पहुंच गया। कोर्ट ने मामले में नगर पालिका को ठेकेदार का प्रत्यावेदन पर विचार कर अपने स्तर पर निस्तारण के निर्देश दिए थे।
पालिका ने ठेकेदार को नोटिस के बाद प्रत्यावेदन पर सुनवाई करते हुए बीते सात फरवरी को ठेका निरस्त कर दिया। साथ ही ठेकेदार को पार्किंग हस्तांतरित करने का नोटिस जारी किया गया। ईओ राहुल आनंद ने बताया कि ठेकेदार को नौ फरवरी तक का समय दिया गया था। सोमवार सुबह पालिका पार्किंग कब्जे में लेकर स्वयं संचालन शुरू कर देगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।