Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    टनकपुर से शक्तिनगर व सिंगरौली तक जाने वाली त्रिवेणी एक्सप्रेस में लगेंगे हाईब्रिड एसी कोच

    By Skand ShuklaEdited By:
    Updated: Fri, 17 Jul 2020 08:58 PM (IST)

    टनकपुर से संचालित त्रिवेणी एक्सप्रेस में लोग अब हाइब्रिड कोच का आनंद उठा सकेंगे। या यूं कहें कि ट्रेन के खड़े होने के बाद भी लोगों को गर्मी नहीं लगेगी।

    टनकपुर से शक्तिनगर व सिंगरौली तक जाने वाली त्रिवेणी एक्सप्रेस में लगेंगे हाईब्रिड एसी कोच

    टनकपुर, जेएनएन  : वैश्विक कोरोना महामारी ने आर्थिक व्यवस्था की कमर तोड़ दी है। इसी व्यवस्था में रेलवे भी शामिल है। आर्थिक स्थिति से उबरने के लिए रेलवे कुछ ट्रेनों का संचालन तो कर रहा है लेकिन अभी भी क्षेत्र से चलने वाली ट्रेनों का संचालन नहीं हो पाया है लेकिन इस बीच क्षेत्रीय लोगों के लिए रेलवे की ओर से अच्छी खबर आई है। टनकपुर से संचालित त्रिवेणी एक्सप्रेस में लोग अब हाइब्रिड कोच का आनंद उठा सकेंगे। या यूं कहें कि ट्रेन के खड़े होने के बाद भी लोगों को गर्मी नहीं लगेगी। इन हाइब्रिड कोचों में ट्रेन के खड़े होने पर भी पंखे चलते रहेंगे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्वोत्तर रेलवे के इज्‍जतनगर मंडल ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है। इज्‍जतनगर रेलवे मंडल के जनसंपर्क अधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि रेलवे यात्री सुविधाओं में निरंतर सुधार कर रहा है। रेल यात्रा को आरामदायक बनाने के लिए टनकपुर-शक्तिनगर त्रिवेणी एक्सप्रेस में अब हाइब्रिड वातानुकूलित कोच संचालित होंगे। इन कोचों में ब्रशलेस डीसी मोटर चालित बेहतर गुणवत्ता वाले पंखों का इस्तेमाल किया गया है। ये पंखे कोचों में बेहतर कूलिंग के साथ ही हवादार वातावरण बनाए रखेंगे। जिससे एसी प्लांट के बंद होने की दशा में भी काफी देर तक कोचों में तापमान ठंडा रहेगा। उन्होंने बताया कि ब्रशलेस मोटर लगी होने से पंखे लंबे समय तक कार्य करते हैं और इनकी मरम्मत की जरूरत भी कम होती है। उन्होंने बताया कि अब तक किसी रेलवे स्टेशन या मार्ग में ट्रेन के अधिक समय तक रुकने में बैटरी के डिस्चार्ज होने से वातानुकूलित कोच में गर्मी होने लगती थी। उन्होंने बताया कि हाइब्रिड कोच में ब्रशलेस डीसी मोटर चालित पंखे होने से इस समस्या से मुक्ति मिलेगी और रेल यात्रा भी आरामदायक होगी।