Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दो बेटी होने पर पति ने दिया तलाक, महिला कर रही न्‍याय की मांग

    By Edited By:
    Updated: Sat, 23 Nov 2019 02:18 PM (IST)

    तीन तलाक एक मामला रामनगर में सामने आया है। महिला की दो बेटियां होने पर पति ने तलाक दे दिया है।

    दो बेटी होने पर पति ने दिया तलाक, महिला कर रही न्‍याय की मांग

    रामनगर, जेएनएन : केंद्र सरकार ने तीन तलाक पर सख्ती से अंकुश लगाने के लिए कानून तो बना दिया हो लेकिन इसके बावजूद तलाक के मामले बढ़ते जा रहे हैं। एक महिला ने दो बेटियां पैदा होने की वजह से ससुरालियों द्वारा उसका उत्पीड़न करने तथा पति द्वारा तलाक देने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने राज्य महिला आयोग की पूर्व उपाध्यक्ष अमिता लोहनी से मदद की गुहार लगाई है। ग्राम कठियापुल रामनगर निवासी गुलसफा ने बताया कि उसका निकाह जटपुरा दड़ियाल जिला रामपुर निवासी इरफान से वर्ष 2014 में हुआ था। निकाह के बाद से पति का व्यवहार बदल गया। वह दहेज की माग करने लगा। इस दौरान उसकी एक बेटी पैदा हुई। बेटी पैदा होने के दो साल बाद पति नौकरी करने केरल चला गया। बाद में उसकी उसकी एक और बेटी पैदा हुई तो ससुराली उसे ताने देने लगे और गालीगलौज करने लगे। सास, ससुर,जेठ, देवर भी ताने देकर उसका उत्पीड़न करने लगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीड़िता के मुताबिक ससुर, जेठ व ननदोई उस पर बुरी नजर रखते हैं। कई बार उसके साथ अश्लील हरकत करने का प्रयास भी किया गया। विरोध करने पर वह पति से उसे तलाक दिलाने की धमकी देने लगे। बाद में पति ने केरल से फोन से तलाक देने की धमकी दी। लेकिन वह चुपचाप सहती रही है। इसके बाद पति घर आ गया और उसने तलाक दे दिया। पति व ससुराल वालों के उत्पीड़न से तंग आकर वह अपने मायके आकर रहने लगी। उसे उम्मीद थी कि पति उसे मायके से आकर ले जाएगा लेकिन पति उसे अब साथ रखना नहीं चाहता है। उसने पति पर जबरन गर्भपात कराने का आरोप भी लगाया है। महिला ने कहा अब वह आरोपित पति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करना चाहती है।

    यह भी पढ़ें : प्रेम प्रसंग मामले में खिलाफ सिंह के हत्‍यारों को आजीवन कारावास की सजा