Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    मायके में रह रही पत्नी की प्रताड़ना से तंग आया पति, जहर खाकर दी जान

    Updated: Thu, 12 Jun 2025 08:54 PM (IST)

    लालकुआं में इकरार खान नामक एक युवक ने पत्नी रुखसार की प्रताड़ना से तंग आकर जहर खाकर आत्महत्या कर ली। रुखसार ने शादी के बाद मायके जाकर इकरार से पांच लाख रुपये और सोने के आभूषणों की मांग की थी। महिला समाधान केंद्र में समझौता विफल होने के बाद रुखसार ने इकरार और उसके परिवार पर मुकदमा कराया था। इकरार ने मरने से पहले रुखसार पर प्रताड़ना का आरोप लगाया।

    Hero Image
    मायके में रह रही पत्नी की प्रताड़ना से तंग पति ने जहर खाकर की आत्महत्या। प्रतीकात्‍मक

    जागरण संवाददाता, लालकुआं। लंबे समय से मायके में रह रही पत्नी के वियोग एवं प्रताड़ना से तंग आकर पति ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। जवान युवक की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नगर के वार्ड नंबर एक अंबेडकर निवासी इकरार खान गोपी पुत्र इसरार खान उम्र 26 वर्ष ने गुरुवार प्रातः 10 बजे जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। जिसे हल्द्वानी के सुशीला तिवारी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां उसने उपचार के दम तोड़ दिया। मृतक के परिजनों ने बताया कि इकरार की तीन साल पूर्व बदायूं के ग्राम अकोली थाना बिल्सी निवासी मुन्ने खान की पुत्री रुखसार से निकाह हुआ था।

    निकाह के बाद लगभग तीन महीने रुखसार उनके घर पर रही। उसके बाद मायके चली गई। तब से आज तक बार-बार नोटिस भेज कर निकाह में पांच लाख रुपये एवं सोने के आभूषण देने की बात कहते हुए उन्हें वापस लौटाने की मांग कर रही थी। जबकि इकरार के परिजनों का कहना है कि विवाह के समय लड़की पक्ष द्वारा उन्हें कुछ भी नहीं दिया गया था।

    उसके बाद महिला समाधान केंद्र में कई बार रुखसार और इकरार पक्ष के बीच समझौता कराने का प्रयास किया गया। परंतु रुखसार ने पैसे एवं गहने वापसी की जिद करते हुए समझौता करने से इनकार कर दिया। जिसके बाद रुखसार द्वारा गत माह मामले में इकरार समेत पूरे परिवार के विरुद्ध संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज करवा दिया गया। जिसकी गुरुवार को तारीख थी।

    परिजनों का कहना है कि इसी बीच इकरार की रुखसार से फोन पर वार्ता हुई उसके बाद इकरार ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। जबकि परिवार के अन्य सदस्य एवं उसकी मां नरगिस कोर्ट की तारीख में बदायूं गई हुई थी। जहर खाने के बाद तड़प रहे इकरार को आसपास के लोग डॉ सुशीला तिवारी चिकित्सालय हल्द्वानी ले गए, जहां दोपहर को उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।

    इकरार मरने से पूर्व बार-बार चीख चीख कर रुखसार के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहा था, तथा उसका कहना था कि रुखसार की प्रताड़ना से तंग आकर उसने जहर खा लिया है। इधर इकरार की मां नरगिस का कहना है कि उसका परिवार पिछले दो साल से नरगिस की प्रताड़ना से अत्यधिक भयभीत हो गया था। तथा इकरार बार-बार इसके लिए स्वयं को जिम्मेदार ठहरा रहा था। है इकरार की मां नरगिस पहले ही पति की मौत से सदमे में है अब उसकी गुजरे का सहारा इकरार भी उसे छोड़कर चला गया है जिसके चलते वह बार-बार बेहोश हो जा रही है।