Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑनलाइन बिजली बिल कैसे जमा करें? SMS पर कैसे पाएं ड‍िटेल? अधिक बिल आने पर कहां करें शिकायत? यहां जाने सबकुछ

    By Skand ShuklaEdited By:
    Updated: Thu, 30 Jun 2022 11:59 AM (IST)

    how to pay online electricity bill UPCL के कंज्यूमर आनलाइन इलेक्ट्रीसिटी बिल कैसे भर सकते हैं? बिल एसएमएस पर कैसे पा सकते हैं ? पेमेंट संबंधी कोई समस्या आ रही है तो इसकी शिकायत कहां करें? चलिए जानते हैं इस बारे में सबकुछ।

    Hero Image
    उत्तराखंड के उपभोक्ताओं को बिजली आपूर्ति करने का जिम्मा उत्तराखंड पावर कारपोरेशन लिमिटेड (UPCL) के पास है।

    हल्द्वानी, जागरण संवाददाता : how to pay online electricity bill : उत्तराखंड के उपभोक्ताओं को बिजली आपूर्ति करने का जिम्मा उत्तराखंड पावर कारपोरेशन लिमिटेड (uttarakhand power Corporation limited) यानी UPCL के पास है। UPCL के कंज्यूमर आनलाइन इलेक्ट्रीसिटी बिल कैसे भर सकते हैं? बिल एसएमएस पर कैसे पा सकते हैं ? पेमेंट संबंधी कोई समस्या आ रही है तो इसकी शिकायत कहां करें? चलिए जानते हैं इस बारे में सबकुछ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे देखें अपने बिल की डिटेल

    आप सबसे पहले UPCL की official website https://www.upcl.org/wss/QuickPayBill.htm के link को open करें। आप यहाँ लिंक क्लिक करके डायरेक्ट भी वेबसाइट पर जा सकतें हैं। जहां होम पेज पर ही To Pay Online Bill का विकल्प मिल जाएगा। जिसमें आपको सर्विस कनेक्शन नंबर या अकाउंट नंबर दर्ज करना होगा। account number 11 digit, जबकि service connection number 13 digit का होता है। इसके बाद कैप्चा इंटर करके इंटर करना होगा। जैसे ही आप इंटर होंगे आपके सामने बिल का पूरा ब्यौरा होगा। View Detailed Bill पर क्लीक करके अपना सम्पूर्ण बिजली बिल विवरण चेक करनक के साथ प्रिंट भी कर सकतें हैं।

    ऐसे करें online bill payment

    कनेक्शन नंबर या अकाउंट नंबर दर्ज कर इंटर करने के बाद जो इंटरफेस आेपन होता है, उसी पर स्क्राल कर नीचे जाएंगे तो आनलाइन पेमेंट का आप्शन आएगा। जिसमें इंटर करने के बाद एक नया इंटरफेस ओपन होगा। जहां आपसे पेमेंट मेथेड पूछा जाएगा। जिसे सेलेक्टर जैसे ही आप इंटर करेंगे तो पेमेंट का आप्शन आेपन हो जाएगा। जहां आप बैंक डिटेल या यूपीआई से बिल पेमेंट कर सकते हैं। फाइनल पेमेंट होने के बाद आपको रिसीप्ट मिल जाएगी।

    SMS पर भी हासिल करें बिल how to get electricity bill by SMS

    UPCL ने अपने उपभोक्ताओं को mobile पर SMS के माध्यम से bill मंगाने की भी सुविधा दी है। अगर आप एसएमएस पर करेंट बिल डिटेल, लास्ट पेमेंट डीटेल, नए कनेक्शन का डीटेल, शिकायत की स्टेटस देखना चाहते हैं तो पहले अपने माेबाइल नंबर को यूपीसीएल पर रजिस्टर करना होगा। मोबाइल नंबर को यूपीसीएल पर पंजीकृत करने के लिए RMN लिखने के बाद कनेक्शन नंबर अथवा अकाउंट नंबर लिखकर 7060836718 भेज देना है, जिसके बाद आपको रिजस्ट्रेशन का मैसेज आ जाएगा। इसके साथ ही आप बिजली बिल संबंधी अन्य जानकारी के लिए 1912 पर काल कर सकते हैं।

    ऐसे पाएं एसएमएस पर स्टेटस

    • करेंट बिल की डीटेल जानने के लिए BD स्पेस 13 डिजिट का कनेक्शन नंबर या 11 डिजिट का अकाउंट नंबर टाइप कर 7060836718 भेज देना है।
    • लास्ट पेमेंट की डीटेल जानने के लिए भी PD स्पेस 13 डिजिट का कनेक्शन नंबर या 11 डिजिट का अकाउंट नंबर टाइप कर 7060836718 भेज देना है।
    • नए कनेक्शन की स्टेटस जानने के लिए NC स्पेस 12 डिजिट का रजिस्ट्रेशन नंबर डालकर 7060836718 पर भेज देना है।
    • शिकायत की स्टेटस जानने के लिए CD स्पेस 11 डिजिट का कंप्लेंट टाइप कर 7060836718 पर भेज देना है।