Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    EPF एकाउंट में ऑनलाइन नॉमिनी कैसे एड करें, जानिए स्टेप बाई स्टेप

    By Skand ShuklaEdited By:
    Updated: Mon, 27 Jun 2022 01:10 PM (IST)

    How to add nominee in PF account कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के खाताधारक के लिए नॉमिनी (Online Nomination) एड करना अनिवार्य कर दिया गया है। वरना खाताधारक का क्लेम तो अटकेगा ही पासबुक भी नहीं शो होगा।

    Hero Image
    EPF एकाउंट में ऑनलाइन नॉमिनी कैसे एड करें, जानिए स्टेप बाई स्टेप

    हल्द्वानी, जागरण संवाददाता : How to add nominee in PF account : कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के खाताधारक के लिए नॉमिनी (Online Nomination) एड करना अनिवार्य कर दिया गया है। वरना खाताधारक का क्लेम तो अटकेगा ही पासबुक भी नहीं शो होगा। बता दें कि अगर बिना किसी नॉमिनेशन के ही सदस्य की मौत हो जाती है तो क्लेम करना कठिन हो जाता है। ऑनलाइन नॉमिनी कैसे एड किया जा सकता है, चलिए स्टेप बाई स्टेप जानते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    EPF खोते में ऐसे नॉमिनी एड करें

    • सबसे पहले आपको EPFO की वेबसाइट पर अपने UAN नंबर और पासवर्ड की मदद से लॉग इन करना होगा।
    • लॉग इन के बाद ई-नॉमिनेशन भरने के लिए कहा जाएगा। अगर ऐसा नहीं होता है तो आप 'Manage' टैब पर क्लिक कर ई-नॉमिनेशन के विकल्प पर क्लिक कर सकते हैं।
    • इसके बाद नॉमिनेशन भरने के लिए एक पेज खुलेगा। यहां पर आपको सभी डिटेल्स भरनी होंगी।
    • सभी जानकारी और फोटो के के साथ बाद आप इसे सेव कर सकते हैं।
    • एक बार में एक से अधिक नॉमिनी के डिटेल्स भी भरा जा सकता है। इसके लिए आपको ऐड के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
    • इसके बाद आप नॉमिनी को कितने ​फीसदी फंड के लिए नामांकन करना चाहते हैं, इसके बारे में जानकारी देनी होगा।
    • सभी जानकारी भरने के बाद आप ​सबमिट पर क्लिक करना होगा।
    • इस प्रक्रिया के दौरान बैंक अकाउंट नंबर, आईएफएससी को, आधार नंबर आदि जैसी जानकारी भी देनी होगी।

    ये दस्तावेज रखें पास

    यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (यूएएन), आधार से लिंक मोबाइल नंबर, 16 अंकों की आधार वर्चुअल आइडी, नामिनी की स्कैन फोटो, आधार आदि की मदद से ईपीएफओ की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नामिनी का ब्योरा जोड़ सकते हैं। शुरुआत में बने आधार में वर्चुअल आइडी नहीं है। आधार के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से आरवीआइडी स्पेस आधार के आखिरी चार अंक लिखकर 1947 पर एसएमएस कर वर्चुअल आइडी प्राप्त करें।

    जनसेवा केंद्र से मिलेगी मदद

    अंशधारकों की सुविधा के लिए नैनीताल रोड स्थित ईपीएफओ कार्यालय में जनसेवा केंद्र शुरू किया गया है। यहां ई-नामिनेशन के अलावा, आनलाइन दावा फाइलिंग, यूएएन एक्टिव करने, मोबाइल नंबर अपडेट, आधार, बैंक व पैन केवाइसी अपडेट, नाम त्रुटि सुधार जैसे कार्य निश्शुल्क करा सकते हैं। वाट्सएप नंबर 9411530300 पर परामर्श ले सकते हैं।

    पहले ऑफलाइन देना होता था नॉमिनी डिटेल्स

    इसके पहले एम्पलॉई प्रोविडेंट फंड (EPF-Employee Provident Fund) ज्वाइन करते समय ही सदस्यों को प्रोविडेंट फंड में नॉमिनेशन डिटेल्स (Nomination Details) देना होता है। हालांकि, बाद में इसमें कोई बदलाव करना होता है तो इसमें ऑनलाइन बदलाव करने का कोई विकल्प नहीं था। अधिकतर कर्मचारी इसे जॉब बदलते वक्त ही बदलवाते हैं। लेकिन, अब ईपीएफओ द्वारा डिजिटल सुविधा के तहत इसे ऑनलाइन भी बदलाव किया जा सकता है।

    comedy show banner
    comedy show banner