Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एमबीपीजी कॉलेज के छात्रसंघ सचिव पर हिस्ट्रीशीटर ने साथियों संग किया हमला

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 02 Nov 2018 05:37 AM (IST)

    हिस्ट्रीशीटर ने साथियों संग एमबीपीजी कॉलेज के छात्र संघ सचिव पर हमला कर दिया।

    एमबीपीजी कॉलेज के छात्रसंघ सचिव पर हिस्ट्रीशीटर ने साथियों संग किया हमला

    जागरण संवाददाता, हल्द्वानी : हिस्ट्रीशीटर ने साथियों संग एमबीपीजी कॉलेज के छात्र संघ सचिव पर हमला कर उसे घायल कर दिया। मामले में पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई की है, जबकि उसका साथी फरार है। वहीं बाद में छात्रनेता ने भी हमले को लेकर पुलिस को तहरीर सौंपी है। पुलिस मुकदमा दर्ज करने की तैयारी में है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संजय कॉलोनी आवास विकास निवासी छात्रसंघ सचिव गौरव सनवाल ने बताया कि बुधवार रात वह किसी काम से जा रहा था। इस बीच नैनीताल रोड पर जजी कोर्ट के पास उसे वैलेजली लॉज निवासी सुमित बिष्ट व रवि आर्या उर्फ शूटर ने एक अन्य युवक के साथ मिलकर रोक लिया और अभद्रता करने लगे। विरोध करने पर मारपीट शुरू कर दी। सुमित आदतन अपराधी है। पुलिस ने उसे हिस्ट्रीशीटर घोषित कर रखा है, जबकि रवि आर्या का नाम अक्सर लड़ाई-झगड़ों में आता है। छह दिन पूर्व पुलिस ने शांतिभंग के आरोप में उसे पकड़ा भी था। वहीं भोटिया पड़ाव चौकी प्रभारी पीएस नगरकोटी ने बताया कि सुमित को गिरफ्तार कर उस पर शांतिभंग में मुकदमा दर्ज किया गया है, जबकि फरार रवि की तलाश जारी है। छह दिन में दोबारा मारपीट में शामिल होने की वजह से उसकी रिपोर्ट न्यायालय में पेश की जाएगी। वहीं छात्रनेता की ओर से लिखित शिकायत शाम को मिली। पुलिस का कहना है कि उस आधार पर भी मुकदमा दर्ज किया जाएगा। इलाके में दहशत फैला रखी

    हिस्ट्रीशीटर सुमित व रवि शूटर ने इलाके में आतंक फैला रखा है। स्थानीय लोगों की माने तो अक्सर छुटमुट विवाद होने पर ये मारपीट में उतारू हो जाते हैं। डर के मारे कई लोग पुलिस के पास भी नहीं पहुंचते। 73 लोगों पर निरोधात्मक कार्रवाई

    निकाय चुनाव के मद्देनजर पुलिस ने ऐसे लोगों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। जो चुनाव के दौरान शांति व्यवस्था में खलल डाल सकते हैं। 73 लोगों को चिह्नित करने के बाद उन्हें 107/16 में पाबंद किया है। लामाचौड़ चौकी प्रभारी संजय जोशी ने बताया कि दस लोगों के खिलाफ 110 जी के तहत कार्रवाई की गई है।