Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नदी-नालों पर प्लाटिंग करने के मामले में हाईकोर्ट ने मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण और डीएम फटकारा, निर्माण पर रोक

    By Skand ShuklaEdited By:
    Updated: Thu, 08 Apr 2021 12:48 PM (IST)

    हाईकोर्ट ने नदी नालों को बंजर भूमि में परिवर्तित कर प्लाटिंग करने के मामले में गुरुवार को सुनवाई की। मामले में कोर्ट ने मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण ...और पढ़ें

    Hero Image
    नदी-नालों पर प्लाटिंग करने के मामले में हाईकोर्ट ने मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण और डीएम फटकारा

    नैनीताल, जागरण संवाददाता : हाईकोर्ट ने नदी नालों को बंजर भूमि में परिवर्तित कर प्लाटिंग करने के मामले में गुरुवार को सुनवाई की। मामले में कोर्ट ने मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण, जिलाधिकारी देहरादून को कड़ी फटकार लगाते हुए नदी भूमि पर निर्माण पर लगा दी है। मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति राघवेंद्र सिंह चौहान एवं न्यायमूर्ति आलोक वर्मा की खंडपीठ में देहरादून निवासी अजय नारायण शर्मा की जनहित याचिका पर सुनवाई की। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    याचिका में सहस्त्रधारा क्षेत्र, देहरादून में हो रहे अवैध प्लाटिंग को नियम विरुद्ध करार दिया गया था। जिसमें कहा गया है कि इस मामले में नदी भूमि को बंजर भूमि में परिवर्तित कर प्लाटिंग करने की बिल्डरों द्वारा साजिश की गई है। इस मामले में न्यायालय ने मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण को सात अप्रैल तक विस्तृत रिपोर्ट दाखिल करने के दिशा निर्देश दिये थे। पूछा था कि अतिक्रमण कहाँ हुआ है, किन अधिकारियों की शह पर हुआ है और उन पर क्या कार्यवाई की जा रही है...?

    गुरुवार को खंडपीठ के समक्ष जब मामला फिर से सुनवाई पर आया तो मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण ऐसी कोई रिपोर्ट न्यायालय में दाखिल करने में विफल रहा। इस पर कोर्ट ने मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण को कड़ी फटकार लगाई। साथ ही जिलाधिकारी देहरादून को भी यह आदेश दिया गया कि वह भी व्यक्तिगत रूप से जा कर क्षेत्र का मुआयना करें और जहाँ भी इस तरीके की अवैध प्लाटिंग हो रही हैं, उसे तत्काल प्रभाव से रोकें। न्यायालय ने मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण को और एक और अवसर देते हुए जवाब दाखिल करने के लिए तीन सप्ताह का समय दिया है।

    Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें