सावधान! मौसम बदलने से स्वास्थ्य पर पड़ रहा बुरा प्रभाव, डॉक्टर्स के ये टिप्स आपके बच्चे को रखेंगे फिट
हल्द्वानी में मौसम बदलने से बच्चों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है। डायरिया उल्टी-दस्त के मामले बढ़ रहे हैं। डॉक्टर दूषित भोजन से बचने और पौष्टिक आहार लेने की सलाह दे रहे हैं। बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होने के कारण वे जल्दी बीमार पड़ रहे हैं। अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ गई है। शिशुओं को सीधे पंखे या कूलर के सामने न रखें।

जासं, हल्द्वानी। शहर में बढ़ती गर्मी और अचानक बरसात होने से बच्चें बीमार पड़नें लग गए हैं। ऐसे मौसम में बच्चों में डायरिया, वायरल फीवर, उल्टी दस्त, पीलिया आदि के मामले बढ़ गए हैं। बेस अस्पताल के बाल रोग ओपीडी में रोजाना 10 से 15 ऐसे मामले पहुंच रहे हैं। ऐसे में चिकित्सक बच्चों को दूषित व बासी भोजन से दूर रहने की सलाह दे रहे हैं। वहीं पौष्टिक आहार, अधिक तरल पदार्थ लेने के बारे में कहा जा रहा हैं।
मौसम बदलने के साथ ही सभी के स्वास्थ्य पर असर पड़ता है। जबकि बड़ों के मुकाबले बच्चों का स्वास्थ्य जल्दी खराब होता है। इसका कारण है कि बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होती हैं। इस समय बच्चों में बुखार के साथ डायरिया, उल्टी दस्त की शिकायत ज्यादा हो रही हैं।इसके चलते सरकारी अस्पताल में उपचार के लिए बच्चाें की संख्या भी बढ़ी हैं।
बेस अस्पताल के बाल रोग विशेषज्ञ डा. एसएस बिष्ट ने बताया कि इस समय बच्चों में डायरिया के मामले बढ़े है। ऐसे में बच्चों को दूषित व बासी भोजन से दूर रहने को कहा जा रहा हैं। इसके साथ ही वायरल फीवर, उल्टी-दस्त, बदन दर्द से उपचार के लिए पैरासिटामोल समेत अन्य दवाएं दी जा रही है। उन्होंने बताया कि कुछ बच्चों में पीलिया के लक्षण भी दिखे हैं। उनकी खून की जांच करा कर उचित उपचार दिया जा रहा है।
बच्चों के स्वास्थ्य का ऐसे रखें ख्याल
- बच्चों को संतुलित व पौष्टिक आहार दें
- नियमित व्यायाम व योग के लिए प्रेरित करें
- बासी व दूषित भोजन का सेवन न करें
- तली-भुनी चीजों से दूर रहें
- कमरे का तापमान न अधिक ठंड हो और न गर्म
- नवजात को सीधे पंखे, कूलर के सामने न रखें
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।