Nikhat Zareen कैसे बनी विश्व चैंपियन, हेड कोच भास्कर पांडे ने बताई पूरी कहानी

विश्व बाक्सिंग चैंपियनशीप में गोल्ड मेडल मेडल जीतने वाली निकहत जरीन को पिथौरागढ़ निवासी भास्कर पांडे ने कोच किया है। निकहत जरीन ने विश्व बाक्सिंग चैंपियनशीप के लिए खुद को कैसे तैयार किया इस बारे में उन्होंने विस्तार से बताया।