Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरक सिंह के सीने में दबे हैं भाजपा के पाप कर्म, अभी और बम फोड़ेंगे: पूर्व सीएम हरीश रावत

    Updated: Fri, 29 Aug 2025 07:53 PM (IST)

    पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि हरक सिंह रावत ने भाजपा सरकार के लूट खसोट का भंडाफोड़ किया है। हरक सिंह रावत के सीने में भाजपा के बहुत पाप कर्म दबे हैं और उनसे उम्मीद है कि वे आगे भी और बम फोड़ेंगे। प्रधानमंत्री को गाली देने के सवाल पर उन्होंने कहा कि जिसने भी गलत बात कही है वह कांग्रेसी नहीं रहा होगा।

    Hero Image
    उत्‍तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत . File Photo

    जासं, रामनगर। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत ने भाजपा सरकार के लूट खसोट व पैसे की उगाही का भंडाफोड़ किया है। हरक ने बताया कि उनसे भी यह सब कराया गया।

    पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत के सीने में बहुत पाप कर्म भाजपा के दबे हैं जो केवल वे ही बता सकते हैं। मुझे उम्मीद है कि हरक सिंह रावत आगे भी अभी कुछ और बम फोड़ेंगे। शुक्रवार को शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने आए पूर्व मुख्यमंत्री पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार में कांग्रेस की एक सभा में प्रधानमंत्री को गाली देने के सवाल पर पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि जिसने भी गलत बात कही है वह संस्‍कार से कांग्रेसी नहीं रहा होगा। ऐसे व्यक्ति को क्षमा मांगनी चाहिए। उसके विरुद्ध कार्रवाई करेंगे। साथ ही रावत ने कहा कि हम भाजपाई नहीं है। इन भाजपाईयों ने हमारी राष्ट्रीय नेता मां स्वरूप सोनिया गांधी के लिए क्या कुछ नहीं कहा।

    क्या कुछ राहुल गांधी के लिए नहीं कहा। लेकिन हम ऐसे गलत वचन कहने वाले कांग्रेस के व्यक्ति को बिल्कुल स्वीकार नहीं करते हैं। यह बिल्कुल गलत है। उन्होंने कहा कि जनता के वोट के अधिकार की रक्षा के लिए जागरूक करना राष्ट्रीय कर्तव्य है। राहुल गांधी व उनके सहयोगी इस कार्य को कर रहे हैं। वोट चोरी हम निरंतर देख रहे है।

    लोकसभा व विधानसभा में कांग्रेस को वोट देने वालों के आठ दस सालों से नाम कट रहे हैं। ऐसे मतदाता सूची में जुड़ रहे हैं जिनके नाम पते नहीं है। बिहार में वोट की डकैती डाली जा रही थी। लेकिन राहुल गांधी ने इसे रोक दिया।