Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक बार थमे ट्रेन के पहिये, फिर थमे रह गए; कोविड से बंद Haridwar-Ramnagar Train शुरू नहीं हो पाई दोबारा

    Haridwar-Ramnagar Train पर्यटन नगरी रामनगर से तीर्थ नगरी हरिद्वार के लिए एक जुलाई 2020 से बंद रामनगर-हरिद्वार ट्रेन दोबारा शुरू नहीं हो पाई। चेयरकार वाली इस ट्रेन का किराया करीब 84 रुपये था। रामनगर के अलावा कुमाऊं व गढ़वाल के लोग भी रामनगर आकर तीर्थ नगरी हरिद्वार जाते थे। पहाड़ के लोग राजधानी का सफर भी इसी ट्रेन से करते थे।

    By trilok rawat Edited By: Nirmala Bohra Updated: Wed, 08 May 2024 03:27 PM (IST)
    Hero Image
    Haridwar-Ramnagar Train: कुमाऊं-गढ़वाल व रामनगर के लोगों के लिए महत्वपूर्ण थी तीर्थ नगरी हरिद्वार वाली ट्रेन

    जासं, रामनगर: Haridwar-Ramnagar Train: पर्यटन नगरी रामनगर से तीर्थ नगरी हरिद्वार के लिए एक जुलाई 2020 से बंद रामनगर-हरिद्वार ट्रेन दोबारा शुरू नहीं हो पाई। सप्ताह में गुरुवार, शुक्रवार व शनिवार को चलने वाली यह ट्रेन सुबह साढ़े पांच बजे रामनगर से चलकर दोपहर से पहले ही हरिद्वार पहुंचा देती थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चेयरकार वाली इस ट्रेन का किराया करीब 84 रुपये था। रामनगर के अलावा कुमाऊं व गढ़वाल के लोग भी रामनगर आकर तीर्थ नगरी हरिद्वार जाते थे। हरिद्वार गंगा में स्नान, यज्ञोपवित, श्राद्ध आदि कर्मकांड संपन्न कराने के बाद उसी दिन शाम चार बजे इसी ट्रेन से वापसी भी कर लेते थे। पहाड़ के लोग राजधानी का सफर भी इसी ट्रेन से करते थे।

    हरिद्वार तीर्थ नगरी के लिए इस ट्रेन की काफी जरुरत है। ट्रेन को शुरू करने के लिए प्रयास होने चाहिए। काफी संख्या में लोग तीर्थ नगरी जाते हैं, इसके बंद होने से काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। टैक्सी बुक या फिर रोडवेज बस से हरिद्वार जाना पड़ता है।

    - पवन अग्रवाल, टिंबर व्यवसायी

    रामनगर पर्यटन स्थल के साथ ही शक्तिपीठ गिरिजा माता की वजह से तीर्थ स्थल भी है। हरिद्वार हिंदू धर्म नगरी है। यह ट्रेन लोगों के लिए हरिद्वार, देहरादून आदि जाने के लिए काफी मददगार थी। सालों से बंद ट्रेन का संचालन जल्द शुरू होना चाहिए।

    - आनंद सिंह बिष्ट, अधिवक्ता रामनगर

    कोविड के समय रामनगर-हरिद्वार ट्रेन बंद हो गई थी। इससे लोग काफी संख्या में हरिद्वार आते जाते थे। लोगों के लिए यह ट्रेन काफी सुविधाजनक थी। उसी दिन जाकर वापसी भी हो जाती थी। ट्रेन की काफी मांग है। इसे दोबारा शुरू करना चाहिए।

    - विनोद शर्मा, निवासी रेलवे पड़ाव, रामनगर

    हरिद्वार स्नान आदि के लिए लोग काफी संख्या में रामनगर से जाते हैं। इसके अलावा देहरादून जाने वाले लोगों के लिए भी यह ट्रेन सुविधाजनक थी। रेलवे विभाग को लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ट्रेन का संचालन करना चाहिए।

    - शलभ मित्तल, व्यापारी, रामनगर

    हरिद्वार वाली ट्रेन का किराया काफी सस्ता भी था। लोग हरिद्वार अपने धार्मिक कार्य के लिए इसी ट्रेन से आते-जाते थे। रोडवेज का किराया 315 रुपये है। इसलिए अब लोगों को पूरी व्यवस्था के साथ आना-जाना पड़ता है। मांग पूरी होनी चाहिए।

    - रघुनाथ सिंह रावत, पूर्व आईबी अधिकारी पूछड़ी

    हरिद्वार वाली ट्रेन के बंद होने से दिक्कत तो बढ़ी हैं। देहरादून जाने वाले लोग भी इसी से सफर करते थे। उन्हें हरिद्वार में उतरने के बाद बस या अन्य माध्यम से देहरादून पहुंचने में आसानी हो जाती थी। अब दोनों जगह जाने के लिए बस ही एकमात्र विकल्प है।

    - सतनाम सिंह, पूर्व प्रबंधक किसान इंटर कालेज पीरुमदारा

    बोले अधिकारी

    हरिद्वार ट्रेन तीन साल से बंद चल रही है। ट्रेन बंद करने की वजह रेलवे को यात्री नहीं मिलना है। ट्रेन को दोबारा से शुरू करने के लिए अभी उनके पास कोई डिमांड भी नहीं है।

    - मदन पाल, स्टेशन अधीक्षक रेलवे स्टेशन रामनगर