Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरि शरणम जन संस्था कोरोना से मुक्ति के लिए गोलज्यू की जागर लगवाई

    By Skand ShuklaEdited By:
    Updated: Wed, 19 Aug 2020 08:37 PM (IST)

    हरि शरणम जन संस्था ने कोरोना के खात्मे और मानवता की बेहतरी की कामना करते हुए कुमाऊं के ईष्ट देव गोलज्यू की जागर लगवाई। ...और पढ़ें

    Hero Image
    हरि शरणम जन संस्था कोरोना से मुक्ति के लिए गोलज्यू की जागर लगवाई

    हल्द्वानी, जेएनएन : कोविड-19 ने जीवनशैली को बदल दिया है। इसके चलते रोजगार से लेकर रोजमर्रा के कामकाज तक प्रभावित हुए हैं। हरि शरणम जन संस्था ने कोरोना के खात्मे और मानवता की बेहतरी की कामना करते हुए कुमाऊं के ईष्ट देव गोलज्यू की जागर लगवाई। जंगरिये से हुड़के और थाली की जुगलबंदी पर न्यायकारी देवता गोलज्यू की यश और शौर्य का गुणगान किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     

    पीलीकोठी निवासी राजेश देवड़ी के आवास पर बुधवार शाम आयोजित जागर में जगरिया मोहन पांडे ने दूधै धारी-कृष्णा अवतारी और न्यायकारी देव गोलज्यू की गाथा का बखान कर देव डगरिये को अवतरित किया। ईष्ट देव ने मानवता के कल्याण और आसुरी शक्तियों के नाश की प्रार्थना की गई। शहरवासियों को बुराई से बचाने की कामना की।

     

    जगरिया दल के साथ मौजूद हरि राम, चंदन आर्य, हरीश चैहान ने गाथा दोहराने में सहयोग किया। देव डांगर महेश कांडपाल के शरीर में अवतरित देवता ने आशीर्वाद दिया। इस दौरान हरि शरणम जन प्रमुख रामगोविंद दास भाईजी, सुशील बंसल, दीपक टंडन, संजय अग्रवाल, प्रमोद, अशोक अरोड़ा, अरविंद अग्रवाल, विपिन देववंशी, हरिओम अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

     

    देव प्रेरणा से संभव हुआ आयोजनरू भाईजी

    हरि शरणम जन प्रमुख स्वामी रामगोविंद दास भाईजी ने कहा कि कुमाऊं में गोलज्यू को विशेष मान्यता रही है। घर-घर में गोलज्यू का पूजन होता है। न्यायकारी देवता की जागर लगाने की उन्हेें काफी समय से देव प्रेरणा प्राप्त हो रही थी। भाईजी ने बताया कि बुधवार को यह अवसर बन पाया। उन्होंने गोलज्यू से समस्त मानव जाति के कल्याण और समृद्धि की कामना की।