Haldwani Violence : दंगों के बाद संवेदनशील बनभूलपुरा में उम्मीद से अधिक हुआ मतदान, खुफिया एजेंसी की रिपोर्ट में...
Nanital Lok Sabha Seat शुक्रवार को बनभूलपुरा में सुबह से ही लोगों में मतदान को लेकर भारी उत्साह देखने को मिल रहा था। मुस्लिम मतदाता लाइनों में खड़े होकर वोट देने का इंतजार कर रहे थे। हालांकि वोटर साइलेंट रहे। यह क्षेत्र कांग्रेस का गढ़ रहा है। दिलचस्प ये होगा कि इस बार यहां से भाजपा को कितने वोट मिलते हैं।

जागरण संवाददाता, हल्द्वानी: बनभूलपुरा में आठ फरवरी को सरकारी जमीन से अवैध मदरसा और नमाज स्थल हटाने पर बवाल हो गया था। पांच लोगों की मौत हुई थी और सैकड़ों वाहन समेत थाना फूंक दिया गया था। उपद्रव के बाद शुक्रवार को पहला चुनाव था। खुफिया विभाग की रिपोर्ट थी कि उपद्रव का असर मतदान में देखने को मिल सकता है। मत प्रतिशत कम होगा। शुक्रवार को मतदान हुआ तो वोटर घरों से बाहर निकले और अपेक्षा से अधिक मतदान हुआ।
शुक्रवार को बनभूलपुरा में सुबह से ही लोगों में मतदान को लेकर भारी उत्साह देखने को मिल रहा था। मुस्लिम मतदाता लाइनों में खड़े होकर वोट देने का इंतजार कर रहे थे। हालांकि वोटर साइलेंट रहे। यह क्षेत्र कांग्रेस का गढ़ रहा है। दिलचस्प ये होगा कि इस बार यहां से भाजपा को कितने वोट मिलते हैं। गांधी स्कूल, लाल स्कूल, अब्दुल्ला बिल्डिंग के पास, ललिता इंटर कालेज, महिला इंटर कालेज आदि मतदान स्थल पर मतदाताओं की भीड़ लगी रही।
2022 में थे 32 हजार मतदाता
वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव की बात करें तो बनभूलपुरा में कुल 32 हजार वोटर थे। कांग्रेस के विधायक सुमित हृदयेश को 28 हजार वोट मिले थे। भाजपा प्रत्याशी को दो प्रतिशत मत पाकर संतोष करना पड़ा था। इधर, बीते फरवरी को हुए उपद्रव के बाद अधिकांश लोग अपने घरों को छोड़कर भागे हैं। लोगों में डर व दहशत बरकरार है।
खुफियां एजेंसियों ने वोटरों का मूड भांपने के लिए गुणा भाग शुरू कर अपनी रिपोर्ट बनाई थी। अनुमान था कि मत प्रतिशत पूर्व की भांति नहीं होगा। मगर शुक्रवार को वोटर अनुमान से अधिक संख्या में वोट के लिए पहुंचे। क्षेत्र में इस बार सात मतदान स्थल बने थे। सभी संवेदनशील श्रेणी में शामिल किए गए थे। सुरक्षा चौबंध है। स्थानीय पुलिस के साथ सीआरपीएफ, आइटीबीपी, पीएसी तैनात है। क्षेत्र में शांतिपूर्ण मतदान रहा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।