Haldwani Police : एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल प्रभारी समेत तीन पुलिस कर्मी निलंबित- SSP ने इस वजह से की कार्रवाई
वहीं भीमताल थाने के वाहन चालक हिमांशु जोशी ड्यूटी में लापरवाही बरत रहे थे। उनकी रिपोर्ट थानाध्यक्ष ने एसएसपी को भेजी थी। गुरुवार को एसएसपी ने चालक हिम ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, हल्द्वानी: अनियमित्ता और ड्यूटी में लापरवाही बरतना एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल प्रभारी दीपा जोशी समेत तीन पुलिस कर्मियों को महंगा पड़ गया है। एसएसपी ने तीनों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
महिला एसआई दीपा जोशी एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल में बतौर प्रभारी की जिम्मेदारी निभा रही थी। कांस्टेबल मोहन सिंह इसी यूनिट के सदस्य थे। एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा के अनुसार प्रभारी व सिपाही के विरुद्ध अनियमित्ता व ड्यूटी में लापरवाही समेत कई अन्य शिकायतें मिल रही थी। शिकायतों की जांच कराई गई। जिसमें आरोप सही पाए गए। दोनों पुलिस कर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
वहीं भीमताल थाने के वाहन चालक हिमांशु जोशी ड्यूटी में लापरवाही बरत रहे थे। उनकी रिपोर्ट थानाध्यक्ष ने एसएसपी को भेजी थी। गुरुवार को एसएसपी ने चालक हिमांशु को भी निलंबित कर दिया है। एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले पुलिस कर्मियों के विरुद्ध सख्त हैंं। इससे पहले वह लामाचौड़ की पूरी चौकी को लाइन हाजिर कर चुके हैं। उन्होंने दो टूक कहा है कि लापरवाही बरतने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।