Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nainital news : 10 रुपये लाओ सौ लेकर जाओ कहकर सट्टा लगा रहा विधायक प्रत्याशी रहा शख्स, पुलिस ने धर दबोचा

    By Skand ShuklaEdited By:
    Updated: Thu, 01 Sep 2022 10:05 PM (IST)

    हल्द्वानी पुलिस ने सट्टा लगाते हुए राजेंद्र प्रसाद उर्फ जाको को गिरफ्तार ( jako arrested) किया है। जाको विधानसभा चुनाव 2022 भी लड़ चुका है। वह निर्दलीय मैदान में उतरा था। हालांकि चुनाव में उसकी जमानत जब्त हो गई थी।

    Hero Image
    सट्टा लगाते हुए राजेंद्र प्रसाद उर्फ जाको को हल्द्वानी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

    जागरण संवाददाता, हल्द्वानी : शहर की पुलिस ने बीते विधानसभा चुनाव में विधायकी के लिए हाथ आजमा चुके एक शख्स को गिरफ्तार किया है (Rajendra Prasad alias jako arrested)। वह हल्द्वानी शहर के रामपुर रोड स्थित एक गली में सट्टा लगा रहा था। उसी गली में चेकिंग करते हुए पहुंची पुलिस ने शख्स को दबोच लिया। हालांकि पुलिस को देखते ही वह भागने लगा था, मगर आखिरकार वह पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बात हाे रही है कुछ ही महीनों पहले हुए विधानसभा चुनाव 2022 में प्रत्याशी बने राजेंद्र प्रसाद उर्फ जाको की। उसे पुलिस ने सट्टा लगाते हुए गिरफ्तार किया है (Rajendra Prasad alias jako arrested)। पुलिस के अनुसार, बुधवार की रात रामपुर रोड स्थित फास्ट फूड वाली गली में चेकिंग की गई। इस दौरान एक युवक खुलेआम 10 रुपये लाओ सौ लेकर जाओ कहकर सट्टा लगा रहा था।

    चुनाव में जब्त हो गई थी जमानत

    मंगलपड़ाव पुलिस चौकी इंचार्ज जगदीप नेगी ने बताया कि गिरफ्तार युवक ने अपना नाम राजेंद्र प्रसाद उर्फ जाको बताया है। जाको हाल में हुए विधानसभा चुनाव 2022 (assembly election 2022) में निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर अपनी किस्मत आजमा चुका है। उसकी जमानत जब्त हो गई थी।

    नशे के कारोबार से है पुराना नाता

    जाको का नशे के कारोबार से पुराना नाता है। स्मैक तस्करी व चरस तस्करी में जाको जेल जा चुका है। पहाड़ी इलाकों के चरस लाकर वह शहर में तस्करी करता था। पुलिस जाको का पुराना रिकार्ड भी खंगाल रही है।

    चुनाव से चर्चाओं में आया जाको

    जाको (Rajendra Prasad alias jako) विधानसभा चुनाव 2022 से चर्चाओं में आया था। अपने चुनाव में उसने कई विवादित बयान दिए। तब नशे पर उनका कहना था कि विधायक बने तो चरस की तस्करी को नहीं रोकेंगे। शराब व स्मैक को रोकेंगे। लोगों ने उन्हें कटघरे में खड़ा कर दिया था। अब लोग इंटरनेट मीडिया में खिल्लियां उड़ा रहे हैं।

    ये भी पढ़ें : जलसंस्थान का कर्मी गिरफ्तार, 4100 रुपये में कबाड़ी को बेचा था जहरीला सिलिंडर