Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haldwani News: अमेरिका जेल में बंद ड्रग्स सौदागर बनमीत के भाई को उठा ले गई ईडी

    Updated: Sat, 27 Apr 2024 11:14 AM (IST)

    Haldwani अमेरिका में प्रतिबंधित दवाइयां (ड्रग्स) बेचने व मनी लांड्रिंग के आरोपित बनमीत नरूला के घर प्रर्वतन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को रातभर तलाशी ...और पढ़ें

    Hero Image
    Haldwani: ईडी ने कई महत्वपूर्ण दस्तावेज कब्जे में लिए

    जागरण संवाददाता, हल्द्वानी: Haldwani: अमेरिका में प्रतिबंधित दवाइयां (ड्रग्स) बेचने व मनी लांड्रिंग के आरोपित बनमीत नरूला के घर प्रर्वतन निदेशालय (ईडी) तलाशी कर लौट गई है। ईडी बनमीत के भाई परमिंदर सिंह को अपने साथ ले गई है। परमिंदर के विरोध वर्ष 2020 में पंतनगर थाने में ड्रग्स तस्करी का केस दर्ज है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्व में पुलिस उसे गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। सूत्रों के अनुसार रुद्रपुर में परमिंदर और बनमीत की दवा फैक्ट्री थी। जो अब बंद हो चुकी है। इस फैक्ट्री से दोनों भाई कूरियर से ड्रग्स भेजते थे। शुक्रवार को सुबह पांच बजे ईडी हल्द्वानी में बनमीत के घर पहुंची थी।

    रातभर तलाशी और स्वजन से पूछताछ हुई। कई महत्वपूर्ण दस्तावेज कब्जे में लिए है। सूत्रों के अनुसार ड्रग्स तस्करी में मामले में बनमीत की लिप्तता मिली है। ईडी शनिवार की सुबह पांच बजे उसे हिरासत में लेकर लौट गई हैं।

    ये है पूरा मामला

    हल्द्वानी के तिकोनिया गुलाटी चिकन वाली गली में रहने वाले बनमीत नरूला अप्रैल 2019 में लंदन में गिरफ्तार हुआ था। मार्च 2023 में उसे अमेरिका प्रत्यर्पित किया गया। इसी साल जनवरी में उसने अपना जुर्म स्वीकार किया था। अमेरिका कोर्ट ने बनमीत को डार्क वेब में ड्रग्स बेचने के आरोप में पांच साल की सजा सुनाई है। वह जेल में बंद है। बनमीत से 150 मिलियन डालर जब्त करने का भी आरोप है।