Haldwani: बनभूलपुरा में आधी रात नशे में धुत युवतियों का हंगामा, ई-रिक्शा का शीशा तोड़ा; किया बवाल
Haldwani News बनभूलपुरा में नशे में धुत युवतियों ने खूब हंगामा किया। सड़क किनारे खड़े ई-रिक्शे का शीशा तोड़ दिया। घटना रविवार की रात पौने 12 बजे की है। जहां मोहल्ले में आई एक तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे खड़े ई-रिक्शे को टक्कर मार दी। कार सवार एक युवक व तीन युवतियां नशे में धुत थे। एक युवती ने ई-रिक्शा के शीशे को हाथ मारकर तोड़ दिया।

ई-रिक्शा के शीशे को हाथ मारकर तोड़ा
शराब के लिए पैसे नहीं देने पर तलवार से हमला
पति ने की जान से मारने की कोशिश, दी तहरीर
एक महिला ने अपने पति पर दूसरी महिला के साथ संबंध बनाने और विरोध पर मारपीट व जान से मारने की कोशिश का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। मुखानी थाना पुलिस को सौंपी तहरीर में महिला ने कहा है कि बीती 29 जून की दोपहर जब वह बाजार से घर लौटी तो उसका पति देवेंद्र सिंह किसी अन्य महिला के साथ नग्नावस्था में मिला।
उसने उक्त महिला के बारे में पूछा तो वह तैश में आ गया और मारपीट पर उतारू हो गया। आरोप है कि इस बीच पति ने उसे जान से मारने की नीयत से फावड़े और तलवार से हमला भी किया, मगर वह बाल-बाल बच गई। महिला ने पति से जानमाल का खतरा बताते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। इधर, पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।