Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    हल्‍द्वानी मेडिकल कॉलेज के नाराज छात्रों का दुस्‍साहस, प्रोफेसर की गाड़ी में मारा स्क्रैच

    Updated: Fri, 17 Oct 2025 04:16 PM (IST)

    हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में नाराज छात्रों ने प्रोफेसर की गाड़ी पर स्क्रैच मारकर विरोध जताया। इस घटना से कॉलेज परिसर में तनाव फैल गया है। कॉलेज प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है और छात्रों की पहचान करने की प्रक्रिया जारी है। घटना ने कॉलेज में अनुशासन को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं।

    Hero Image

    कालेज प्रशासन कर रहा है जांच। File

    जागरण संवाददाता, हल्द्वानी । राजकीय मेडिकल कालेज हल्द्वानी के फोरेंसिक मेडिसिन विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर (एपी) की गाड़ी पर तीन छात्रों ने स्क्रैच मार दी। यह प्रकरण सीसीटीवी में कैद हुआ है। इन छात्रों को एपी ने परीक्षा में नकल करते हुए पकड़ा था। जिससे नाराज छात्रों ने यह कारनामा किया। इस संबंध में कालेज प्रशासन जांच कर रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फरवरी माह में फोरेंसिक मेडिसिन की एक परीक्षा के दौरान तीन छात्रों को नकल करते हुए पकड़ा गया। इसमें विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डा. पूजा हटवाल ने छात्रों को स्मार्ट वाच से परीक्षा में नकल करते धरा था। इसके कारण तीनों छात्रों को रस्टीकेट कर दिया गया। इससे छात्रों में एपी डा. पूजा के खिलाफ नाराजगी थी। इस पर छात्रों ने उनकी कार के बगल से गुजरते वक्त उस पर नुकीली चीज से स्क्रैच मार दिया। यह घटना सीसीटीवी में कैद हुई है।

    इस मामले में नाराज प्रोफेसर ने छात्रों पर ठोस कार्रवाई की मांग को लेकर कालेज प्रशासन से शिकायत की है। हालांकि छात्रों पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। इस मामले में मेडिकल कालेज प्राचार्य डा. जीएस तितियाल ने बताया कि इस मामले में छात्रों पर जांच बैठा दी है। वहीं दीपावली के बाद तीनों छात्रों की बुलाकर उन पर उचित कार्रवाई की जाएगी।