Happy New year 2021 : नए साल में हल्द्वानी को आइएसबीटी, चिड़ियाघर, रिंगरोड व पार्किंग मिलने की उम्मीद
Happy New year 2021 आने वाले साल से शहर के लोगों को छह बड़े प्रोजेक्टों के धरातल पर उतरने की काफी उम्मीद हैं। इसमें रिंग रोड आइएसबीटी एसटीएच पार्किंग नहर कवङ्क्षरग चिडिय़ाघर और मिनी ङ्क्षरग रोड यानी चौपुला चौराहे से लेकर कठघरिया की नहर कवरिंग शामिल है।

हल्द्वानी, जागरण संवाददाता : 2020 से बड़ी उम्मीदें थीं। मगर महामारी ने पूरे सिस्टम को घुमा दिया। ऐसे में आने वाले साल से शहर के लोगों को छह बड़े प्रोजेक्टों के धरातल पर उतरने की काफी उम्मीद हैं। इसमें रिंग रोड, आइएसबीटी, एसटीएच पार्किंग, नहर कवरिंग, चिडिय़ाघर और मिनी रिंग रोड यानी चौपुला चौराहे से लेकर कठघरिया की नहर कवरिंग शामिल है।
रिंग रोड : 51 किमी लंबी रिंग रोड की घोषणा अप्रैल 2017 में मुख्यमंत्री द्वारा की गई थी। शुरूआत में 400 करोड़ इस प्रोजेक्ट में खर्च होने का अनुमान लगाया गया था। जो कि अब करीब 1800 करोड़ पहुंच चुका है। बड़ा प्रोजेक्ट होने के कारण केंद्र की मदद जरूरी है।
आइएसबीटी : जून 2017 में गौलापार में नर कंकाल का मुद्दा उठने पर आइएसबीटी का काम रोक दिया गया था। जिसके बाद तीनपानी के पास जमीन को फाइनल को किया गया। मगर यह मामला हाई कोर्ट में भी चल रहा है। ऐसे में जमीन मिलने में दिक्कत आ रही।
चिडिय़ाघर : गौलापार में कांग्रेस सरकार में चिडिय़ाघर का प्रस्ताव पास हुआ था। 412 हेक्टेयर में जमीन पर जू का निर्माण होना था। लेकिन बजट के संकट ने इसकी रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया। टूरिज्म व रोजगार के नजरिये से यह अहम प्रोजेक्ट है।
एसटीएच पार्किंग : रामपुर रोड पर सुशीला तिवारी अस्पताल के पास 200 वाहनों की पार्किंग बनने के लिए पैसा जारी हुआ था। इसके अलावा आधा किमी सड़क भी फोरलेन होनी थी। लेकिन वन विभाग ने अपनी जमीन का हवाला देकर मामला अटका दिया।
मिनी रिंग रोड : दमुवाढूंगा में चौपुला पुल से कठघरिया तक 8.2 किमी लंबी नहर को कवर करने के बाद सड़क को चौड़ा किया जाना है। इससे हादसों की नहर कहा जाता है। 42 करोड़ रुपये इसमें खर्च होंगे। प्रोजेक्ट पहले ही सीएम घोषणा में शामिल हो गया था।
मुखानी नहर कवरिंग : फरवरी 2018 में नैनीताल रोड पर नगर निगम के बगल से गुजरने वाली सिंचाई विभाग की नहर को कवर कर चार मीटर सड़क को आठ मीटर करने का प्रस्ताव शासन ने पास किया था। काम शुरू होने के बाद डिजायन के विवाद में पड़ गया। लोनिवि ने चार दिन पहले री-टेंडर करवाया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।