Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haldwani Domicile Fraud: पहले कितने फर्जीवाड़े कर चुका फैजान? अब सामने आएगा पूरा सच

    Updated: Sun, 16 Nov 2025 03:20 PM (IST)

    हल्द्वानी के बनभूलपुरा में स्थायी निवास प्रमाणपत्रों में फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है। कमिश्नर के छापे में अरायजनवीस फैजान पकड़ा गया, जो बरेली के मुस्लिमों को फर्जी दस्तावेज बनाकर उत्तराखंड का निवासी बना रहा था। पुलिस जांच कर रही है कि फैजान ने पहले कितने फर्जीवाड़े किए हैं और इस मामले में और कौन-कौन शामिल है। पुलिस को अहम खुलासे की उम्मीद है।

    Hero Image

    बनभूलपुरा में फर्जी दस्तावेजों से स्थायी निवास प्रमाणपत्र बनाने का मामला। प्रतीकात्‍मक

    जागरण संवाददाता, हल्द्वानी। कमिश्नर के छापे के बाद पकड़ में आया अरायजनवीस फैजान इससे पहले कितने लोगों के स्थायी निवास या अन्य प्रमाणपत्र बना चुका है। इसे लेकर पुलिस की अलग-अलग टीमें गहराई से जांच में जुटी है। मोबाइल-लैपटाप खंगालने के साथ कुछ संदिग्धों से पूछताछ भी की जा रही है। संभावना है कि जल्द किसी अहम राज का पर्दाफाश हो सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुवार को कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने एक शिकायत के आधार पर बनभूलपुरा में छापा मारा तो पता चला कि अरायजनवीस फैजान बरेली के मुस्लिमों को उत्तराखंड को स्थायी निवासी बनाने का प्रमाणपत्र बनाता था। इसके लिए एक ही नाम के दूसरे व्यक्ति के दस्तावेजों का इस्तेमाल कर हेराफेरी की जाती थी। ताकि दस्तावेजी प्रक्रिया पूरी होने में दिक्कत न आए। घर पर छापे के दौरान कई दस्तावेज भी बरामद हुए थे।

    इसके बाद पुलिस ने फैजान के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। सूत्रों की माने तो इससे पहले भी फैजान कई लोगों के प्रमाणपत्र तैयार कर चुका है। अधिकांश लोग बाहरी राज्य के अलग-अलग शहरों से जुड़े थे। जांच के दौरान सामने आए तथ्यों के आधार पर ही पुलिस अब आगे बढ़ रही है।