Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नहीं थमा नैनीताल में जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव का बवाल, धरने पर कांग्रेसी; पुलिस ऑफ‍िस की रेलिंग पर चढ़े

    Updated: Fri, 15 Aug 2025 02:33 PM (IST)

    नैनीताल जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में धांधली के आरोप लगाते हुए कांग्रेसी पुलिस बहुउद्देशीय भवन में धरने पर बैठ गए। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य और विधायक सुमित हृदयेश भी शामिल हुए। कांग्रेसियों का आरोप है कि पुलिस के सामने लोकतंत्र की हत्या हुई। चुनाव में भाजपा और कांग्रेस ने अपने उम्मीदवार उतारे थे लेकिन मतदान के दौरान बवाल हो गया जिसके बाद मामला हाईकोर्ट तक पहुंच गया।

    Hero Image
    कांग्रेसी पुलिस बहुउद्देशीय भवन के परिसर में धरने पर बैठे। जागरण

    जागरण संवाददाता, हल्द्वानी। नैनीताल में जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव को लेकर हुआ बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा। चुनाव में धांधली का आरोप लगाते हुए कांग्रेसी पुलिस बहुउद्देशीय भवन के परिसर में धरने पर बैठ गए। इस दौरान एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के खिलाफ जमकर नारेबाजी हुई। पुलिस को गुंडा बताया गया। लोगों का असल गुस्सा एसएसपी के खिलाफ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कई प्रदर्शनकारी पुलिस बहुदेशीय भवन की रेलिंग पर चढ़ गए। मामला बढ़ता देख अन्य जगहों से भी फोर्स को बुलाया गया। एसपी सिटी प्रकाश चंद्र कांग्रेसियों को मनाने पहुंचे।

    नेता प्रतिपक्ष, विधायक तिलक राज बेहड़ और विधायक सुमित हृदयेश संग एसपी सिटी ने बात की। इसके बाद एसपी ने प्रदर्शनकारियों के बीच आकर लोगों से कहा कि रात तो पांचों जिला पंचायत सदस्यों को सकुशल बरामद कर घर पहुंचा दिया जाएगा। इसके अलावा अगुवा करने वालों पर भी कार्रवाई होगी। जिसके बाद मामला शांत हुआ।

    पुलिस के सामने लोकतंत्र की हत्या

    नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य और विधायक सुमित हृदयेश भी धरने में शामिल हैं। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि चुनाव के दौरान पुलिस के सामने लोकतंत्र की हत्या की गई। लेकिन पुलिस मूकदर्शक थी।

    जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में भाजपा ने दीपा दरम्वाल और कांग्रेस ने पुष्पा नेगी को मैदान में उतारा था। लेकिन गुरुवार को मतदान प्रक्रिया के दौरान ही नैनीताल में बवाल हो गया। पांच जिला पंचायत सदस्य वोट डालने से पहले ही गायब हो गए।

    एक सदस्य डिकर मेवाड़ी को पुलिस के सामने ही घसीटकर ले जाने का वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर खूब वायरल हुआ। जिसके बाद मामला नैनीताल हाइ कोर्ट तक पहुंच गया। वहीं, शुक्रवार सुबह कांग्रेसी बड़ी संख्या में पुलिस बहुउद्देशीय भवन पहुंच गए।

    धरने के दौरान सरकार से लेकर पुलिस प्रशासन तक पर धांधली के आरोप लगाए जा रहे हैं। इस दौरान महानगर अध्यक्ष गोविंद बिष्ट, हरेंद्र बोरा, मलय बिष्ट, हेम नैनवाल, संदीप भैसोड़ा, सतीश नैनीवाल, सतनाम सिंह समेत अन्य मौजूद थे।