Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गर्लफ्रेंड ने कोबरा से डसवा कर ली थी जान, एक साल बाद मिली जमानत; फ‍िर ताजा हुई उत्‍तराखंड के चर्चित हत्‍याकांड की कहानी

    Updated: Sat, 10 Aug 2024 09:32 AM (IST)

    Haldwani Ankit Murder कारोबारी अंकित चौहान की हत्या के मामले में जेल में बंद मुख्य आरोपित माही उर्फ डॉली को एक साल बाद जमानत मिलने पर रिहा कर दिया है। मामले से जुड़े अन्य आरोपित फिलहाल हल्द्वानी और नैनीताल जेल में बंद है। अंकित चौहान का शव पिछले साल जुलाई को बरेली रोड पर उसकी कार के अंदर ही मिला था।

    Hero Image
    Haldwani Ankit Murder: अंकित हत्याकांड की आरोपित माही जेल से बाहर

    जागरण संवाददाता, हल्द्वानी। Haldwani Ankit Murder: कारोबारी अंकित चौहान की हत्या के मामले में जेल में बंद मुख्य आरोपित माही उर्फ डॉली को एक साल बाद जमानत मिलने पर रिहा कर दिया है। यह हत्याकांड खासा सुर्खियों में रहा था। हत्या कोबरा से डसवा कर की गई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, मामले से जुड़े अन्य आरोपित फिलहाल हल्द्वानी और नैनीताल जेल में बंद है। रामपुर रोड निवासी अंकित चौहान का शव पिछले साल जुलाई को बरेली रोड पर उसकी कार के अंदर ही मिला था। शुरुआत में पुलिस घटना को हादसा मान रही थी। लेकिन पोस्टमार्टम के दौरान पता चला कि मृतक के दोनों पैरों में सांप के डसने के निशान हैं।

    यह भी पढ़ें- Ankit Murder: प्रेमी को सांप से डसवाने वाली माही का सच, रसूखदारों से नाता; घर के बाहर रहती थी महंगी कारें

    कोबरा के जहर से अंकित की मौत

    पीएम रिपोर्ट से साफ हो गया कि कोबरा के जहर से अंकित की मौत हो गई। इसके बाद पुलिस ने उसकी प्रेमिका माही, माही की नौकरानी ऊषा, नौकरानी के पति राम अवतार, सपेरे रमेशनाथ और दीप कांडपाल नाम के युवक को गिरफ्तार कर घटना का पर्दाफाश किया था।

    पुलिस का कहना था कि इन चारों ने मिलकर सुनियोजित तरीके से अंकित को कोबरा से डसवाया। उसके बाद शव को कार में पीछे की सीट पर रख बरेली रोड पर छोड़ दिया। उसके बाद से सभी लोग जेल में बंद थे। वहीं जेलर प्रमोद पांडे ने बताया कि हाई कोर्ट से जमानत मिलने के बाद दो अगस्त को माही को हल्द्वानी जेल से रिहा कर दिया गया।

    यह भी पढ़ें- Ankit murder Case: सपेरे के साथ भी माही ने बनाए थे शारीरिक संबंध, जांच रिपोर्ट में हुए कई बड़े खुलासे