Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पोल में तार बांधते समय करंट लगने से झुलसे युवक की मौत, कोतवाली में शव लेकर पहुंचे परिजन

    By Skand ShuklaEdited By:
    Updated: Thu, 18 Apr 2019 04:03 PM (IST)

    जिओ कंपनी का तार पोल में बांधते समय करंट लगने से एक युवक घायल हो गया। सुशीला तिवाड़ी अस्पताल ले जाने तक युवक ने दम तोड़ दिया।

    पोल में तार बांधते समय करंट लगने से झुलसे युवक की मौत, कोतवाली में शव लेकर पहुंचे परिजन

    हल्द्वानी, जेएनएन : जिओ कंपनी का तार पोल में बांधते समय करंट लगने से एक युवक घायल हो गया। सुशीला तिवाड़ी अस्पताल ले जाने तक युवक ने दम तोड़ दिया। वहीं युवक की मौत से आक्रोशित परिजनों से गुरुवार को कोतवाली में जमकर हंगामा काटा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शव लेकर कोतवाली पहुंचे लोग ठेकेदार पर कार्रवाई और मुआवजा दिलाने की मांग कर रहे थे। पुलिस के मुताबिक जवाहर नगर में रहने वाला राकेश जियो कंपनी के ठेकेदार जहीर आलम के अधीन काम करता था। बुधवार शाम वह इंदिरानगर में एक पोल में तार बांध रहा था। इसी दौरान करंट लगने से वह पोल से गिर गया। चिकित्सकों के राकेश को मृत घोषित करने के बाद गुरुवार को शव का पोस्टमार्टम कराया गया। वहीं लोगों के प्रदर्शन की सूचना मिलने पर बनभूलपुरा थानाध्यक्ष दिनेश नाथ महंत कोतवाली पहुँचे। उन्होंने लिखित तहरीर देने पर कानूनी कार्यवाही का आश्वासन दिया। इसके बाद लोग शव को लेकर कोतवाली से रवाना हुए।