Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पोते ने बुजुर्ग दादा-दादी काे पीट-पीट कर मार डाला, जानिए कारण

    By Skand ShuklaEdited By:
    Updated: Mon, 17 Dec 2018 06:57 PM (IST)

    भारत की सीमा से लगे नेपाल के बैतड़ी जिले में एक पोते ने अपने वृद्ध दादा और दादी की लकड़ी से पीट-पीट कर मार डाला। पोते द्वारा दादा-दादी की हत्या से गांव में दहशत बनी है।

    Hero Image
    पोते ने बुजुर्ग दादा-दादी काे पीट-पीट कर मार डाला, जानिए कारण

    पिथौरागढ़, जेएनएन : भारत की सीमा से लगे नेपाल के बैतड़ी जिले में एक पोते ने अपने वृद्ध दादा और दादी की लकड़ी से पीट-पीट कर मार डाला। पोते द्वारा दादा-दादी की हत्या से गांव में दहशत बनी है।

    नेपाल से मिली जानकारी के अनुसार सुर्नया गांव पालिका के वार्ड नंबर सात पत्थरकोट में लोकेंद्र कुंवर (24) की किसी बात को लेकर अपने दादा और दादी से झगड़ा हो गया। कहासुनी बढ़ी तो पोता आपा खो बैठा। घर में जलाने के लिए रखी लकड़ी लेकर उसने दादा गगन कुंवर (84) और दादी नारु  कुंवर (76) पर प्रहार शुरू कर दिए। 24 साल के युवक के आगे दोनों वृद्ध बचाव तक नहीं कर पाए। काल बन चुका पोता दोनों को तब तक मारता रहा जब तक दोनो बेदम नहीं हो गए। ग्रामीण जब वहां पहुंचे तो घर के अंदर दोनों के शव पड़े थे और पोता हाथ में लकड़ी लिए बाहर खड़ा था। ग्रामीणों की सूचना पर ही पुलिस हत्यारोपी पोते को गिरफ्तार कर ले गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बैतड़ी पुलिस के प्रहरी प्रमुख नेत्रमणि गिरी ने बताया कि आरोपित मानसिक रोग से ग्रसित है। आरोपित का पिता पिथौरागढ़ में मजदूरी करता है। सूचना दे दी गई है। बीते शुक्रवार को नेपाल के ही कैलाली जिले में एक बेटे ने अपने मां और पिता बाप की लकड़ी के पट्टे से मार कर हत्या कर दी थी।

    यह भी पढ़ें : भाजपा पार्षद ने पुलिस के सामने पूर्व प्रधान से की हाथापायी, चुनाव में प्रतिद्वंद्वी रहे हैं दोनों