Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुमाऊं विवि के कुलपति प्रो एनके जोशी को बड़ी राहत, राज्यपाल ने नियुक्ति के विरुद्ध प्रत्यावेदन खारिज किया

    राज्य आंदोलनकारी भाजपा प्रदेश प्रवक्ता व देहरादून निवासी रविंद्र जुगरान ने राज्यपाल एवं कुलाधिपति को प्रेषित प्रत्यावेदनों में कुविवि के कुलपति प्रो जोशी की योग्यता एवं अनुभव पर प्रश्नचिन्ह लगाते हुए राज्यपाल से कुलपति की नियुक्ति को रद्द करने की मांग की थी।

    By Skand ShuklaEdited By: Updated: Thu, 26 May 2022 01:38 PM (IST)
    Hero Image
    राज्यपाल ने कुविवि के कुलपति प्रो जोशी की नियुक्ति के विरुद्ध प्रत्यावेदन किया खारिज

    नैनीताल, जागरण संवाददाता : राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेनि) गुरमीत सिंह ने बुधवार को कुमाऊं विवि के कुलपति प्रो एनके जोशी की नियुक्ति के विरुद्ध देहरादून निवासी रविंद्र जुगरान की ओर से प्रेषित सभी प्रत्यावेदनों को खारिज कर दिया गया है। कुलाधिपति के इस निर्णय से कुलपति को बड़ी राहत मिली है, जबकि दीक्षा समारोह से ठीक पहले आये इस निर्णय से प्राध्यापक के कर्मचारियों में हर्ष है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राज्य आंदोलनकारी भाजपा प्रदेश प्रवक्ता व देहरादून निवासी रविंद्र जुगरान ने राज्यपाल एवं कुलाधिपति को प्रेषित प्रत्यावेदनों में कुविवि के कुलपति प्रो जोशी की योग्यता एवं अनुभव पर प्रश्नचिन्ह लगाते हुए राज्यपाल से कुलपति की नियुक्ति को रद्द करने की मांग की थी। परीक्षणोपरांत राज्यपाल ने प्रो जोशी की नियुक्ति के विरुद्ध सभी प्रत्यावेदनों को निराधार पाते हुए खारिज कर दिया गया।

    जुगरान ने उच्च न्यायालय नैनीताल में भी जनहित याचिका दायर कर कुलपति जोशी की नियुक्ति को चुनौती दी थी। कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति संजय कुमार मिश्रा व न्यायमूर्ति एनएस धानिक की खंडपीठ ने यह कहते हुए याचिका निस्तारित कर दी थी कि याचिकाकर्ता का प्रत्यावेदन कुलाधिपति के पास लंबित है।

    राजभवन के निर्णय से विश्वविद्यालय में ख़ुशी का माहौल है। कुलपति प्रो जोशी ने कहा कि तमाम प्रतिकूल परिस्थितियों के बावजूद विश्वविद्यालय उच्च शिक्षा के शीर्ष केंद्र के रूप में जगह बना रहा है। उनका प्रयास है कि वह विश्वविद्यालय की उन्नति के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ दे सकें और साथ ही विद्यार्थी केंद्रित अभिनव योजनाओं को लागू कर सकें।