Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अल्संख्यक समुदाय की मेधावी बालिकाओं को प्रोत्साहन राशि देगी सरकार

    By Skand ShuklaEdited By:
    Updated: Sun, 16 Jun 2019 06:28 PM (IST)

    अल्पसंख्यक समुदाय की बालिकाओं को सरकार प्रोत्साहन राशि प्रदान करेगी। इसके लिए 60 प्रतिशत अथवा इससे अधिक अंक प्राप्त करने वाली बालिकाओं से आवेदन मांगे ...और पढ़ें

    Hero Image
    अल्संख्यक समुदाय की मेधावी बालिकाओं को प्रोत्साहन राशि देगी सरकार

    ऊधमसिंह नगर (बाजपुर), जेएनएन : अल्पसंख्यक समुदाय की बालिकाओं को सरकार प्रोत्साहन राशि प्रदान करेगी। इसके लिए 60 प्रतिशत अथवा इससे अधिक अंक प्राप्त करने वाली बालिकाओं से आवेदन मांगे गए हैं मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना के तहत अल्पसंख्यक समुदाय की मेधावी बालिकाओं को अनुदान के रूप में विशेष धनराशि देने लिए प्रदेश सरकार द्वारा 10 अगस्त तक आवेदन मांगे गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षा बोर्ड व मदरसा बोर्ड की हाईस्कूल अथवा समकक्ष मुंशी, मौलवी एवं इंटरमीडिएट या समकक्ष आलिम परीक्षा में संस्थागत विद्यार्थी के रूप में 60 प्रतिशत व इससे अधिक अंक हासिल करने वाली बालिकाएं ही आवेदन कर सकेंगी। इस मामले में अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के निदेशक धीरेंद्र ङ्क्षसह दताल ने प्रदेश के सभी जिला अल्पसंख्यक व जिला समाज कल्याण अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी यशवंत ङ्क्षसह ने बताया कि योजना के तहत हाईस्कूल तथा इंटर में 60 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाली मेधावी बालिका को क्रमश: 10 व 15 हजार रुपये दिए जाने की व्यवस्था है। इसी तरह हाईस्कूल व इंटर की 70 तथा 80 प्रतिशत अंक पाने वाली बालिका को क्रमश: 15 से 20 हजार रुपये व 20 से 25 हजार रुपये दिए जाने का प्रावधान है। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 10 अगस्त निर्धारित की गई है। जिला अल्पसंख्यक तथा जिला समाज कल्याण कार्यालय के अलावा यूके मदरसा बोर्ड तथा मॉइनारटी वैलफेयर की वेबसाइट से भी आवेदन फार्म डाउनलोड किए जा सकते हैं।

    यह भी पढ़ें : ड्राॅप आउट बालिकाओं को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ें

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप