Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सांसद की समीक्षा बैठक में अनुपस्थित बीएसएनएल के जीएम से मांगा स्पष्टीकरण nainital news

    By Edited By:
    Updated: Thu, 14 Nov 2019 12:00 PM (IST)

    भीमताल विकास भवन सभागार में सांसद अजय भट्ट की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक में केंद्रीय योजनाओं की समीक्षा की गई।

    सांसद की समीक्षा बैठक में अनुपस्थित बीएसएनएल के जीएम से मांगा स्पष्टीकरण nainital news

    भीमताल, जेएनएन : भीमताल विकास भवन सभागार में सांसद अजय भट्ट की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक में केंद्रीय योजनाओं की समीक्षा की गई। बैठक में जीएम बीएसएनएल के गैरहाजिर रहने पर स्पष्टीकरण मांगा गया। इस मौके पर सांसद ने जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से एक दूसरे से सामंजस्य स्थापित करते हुए विकास योजनाओं को पूर्ण करने को कहा गया। उन्‍हें निर्देश दिया गया कि योजनाओं में गुणवत्ता और पारदर्शिता रखते हुए अधिकारी सभी कार्यो की जानकारी और प्रगति क्षेत्र के जनप्रतिनिधि को उपलब्ध कराये।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सांसद ने वन भूमि हस्तांतरण कार्य में गति लाने के निर्देश डीएफओ को दिये। इस दौरान घर-घर पानी के संयोजन को उपलब्ध कराने को कहा गया और सांसद ने प्रधानमंत्री का स्वच्छ भारत मिशन को साकार करने के लिये बिंदुखत्ता क्षेत्र के टौकियागांव में शौचालय निर्माण बनाने के लिये वन अधिकारियों से रास्ता निकालने के निर्देश दिये। सांसद ने बताया कि सभी योजनाओं की मॉनीटरिंग भारत सरकार स्वयं कर रही है इसलिये गति के साथ कार्य को संपादित करने की कार्यवाही की जाए। सांसद ने किसान सम्मान योजना का लाभ शत प्रतिशत लाभार्थियों को देने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने बताया कि सभी को शत प्रतिशत लाभ देने के लिये कार्य किया जा रहा है। बैंक में आ रही कठिनाई से अवगत कराने के लिए कास्तकारों को पोस्टकार्ड के माध्यम से अवगत कराया जा रहा है। सांसद ने बच्चों और महिलाओं को संक्रामक रोगों की दवाईयों को समय से वितरित करने के निर्देश दिए।

    इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया, मेयर डा जोगेन्द्र पाल सिंह रौतेला, मुख्य विकास अधिकारी विनीत कुमार, विधायक राम सिंह कैड़ा, संजीव आर्या, ब्लाक प्रमुख डा. हरीश सिंह बिष्ट, कमलेश कैड़ा, पुष्पा नेगी, रवि कन्याल, लेखा रावत, पालिका अध्यक्ष संजय वर्मा, लाल चंद, जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट, जिला विकास अधिकारी रमा गोस्वामी, अपर जिलाधिकारी कैलाश टोलिया, परियोजना निदेशक बालकृष्ण, एपीडी संगीता आर्या समेत कई जनप्रतिनिधि और सभी जिलाधिकारी आदि उपस्थित थे।

    विधायकों ने भी समस्याओं के निराकरण की मांग की

    विधायक भीमताल राम सिंह कैड़ा और नैनीताल विधायक संजीव आर्या ने बैठक में ओखलकांडा धारी में एक्सरे मशीन नहीं होने से ग्रामीणों को आ रही परेशानी से अवगत कराया और सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की। इस दौरान विधायकों ने बिना लैब वाले विद्यालयों में लैब और जर्जर भवन की मरम्मत कराने की मांग की।

    शिक्षा को लेकर ये हुआ

    समीक्षा बैठक में बताया कि गया कि समग्र शिक्षा अभियान के तहत 45.20 करोड़ के सापेक्ष 9 करोड़ का व्यय हुआ है। मिड डे मील में 1645 लाख स्वीकृत हैं, जिले में 278 चिकित्सकों के सापेक्ष 198 चिकित्सक तैनात हैं। स्वास्थ्य मिशन के तहत 26 करोड़ स्वीकृति के सापेक्ष शासन के द्वारा 16.73 करोड़ अवमुक्त हो चुका है और 9.37 करोड़ व्यय विभाग ने कर लिया है।

    comedy show banner
    comedy show banner