डिजिटल धन मेले में दी कैशलैस की जानकारी
इफको की ओर से आयोजित डिजिटल धन मेले में लोगों को कैशलैस इंटरनेट बैंकिंग की जानकारी दी गई। इस मौके पर लोगों के आधार कार्ड के लिए पंजीकरण भी किया गया।
हल्द्वानी, [जेएनएन]: इफको की ओर से आयोजित डिजिटल धन मेले में लोगों को कैशलैस इंटरनेट बैंकिंग की जानकारी दी गई। इस मौके पर लोगों के आधार कार्ड के लिए पंजीकरण भी किया गया।
फारेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट में आयोजित मेले में मोबाइल कंपनियों ने भी शिविर लगाए। साथ ही लोगों के आधार कार्ड बनाने को पंजीकरण भी किया गया। इस मौके पर उपस्थित प्रतिनिधियों ने लोगों को बताया कि किस तरह से वे इंटरनेट बैंकिंग के साथ ही कैशलैस व्यवस्था से जुड़ सकते हैं।
पढ़ें-देहरादून में आरबीआइ से पहुंचा कैश, अब मिलेगी राहत
मोबाइल कंपनियों के प्रतिनिधियों ने बताया कि इंटरनेट बैंकिंग और कैशलेस ट्रांजेक्शन के तहत किस तरह से मोबाइल से पैसा भेजा जा सकता है। साथ ही इस संबंध में लोगों के सवालों का जवाब भी दिया।
पढ़ें-बैंक में जमा भारी रकम पर नोटिस मिलते ही चुकाया टैक्स
नहीं पहुंची उमा भारती
डिजिटल धन मेले का शुभारंभ करने केंद्रीय मंत्री उमा भारती को आना था, लेकिन बुधवार को चुनाव आचार संहिता का ऐलान होते ही, उनका कार्यक्रम निरस्त हो गया। वित्तमंत्री इंदिरा हृदयेश ने भी इस कार्यक्रम से किनारा किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।