चाचा ने लूटी भतीजी की अस्मत, किशोरी ने दिया बच्ची को दिया जन्म
चाचा की हैवानियत का शिकार हुई किशोरी ने बच्ची को जन्म दिया तो परिवार वालों की इज्जत पर बन आई। नाना इस बच्ची को किसी को गोद देने निकल पड़ा।
हल्द्वानी, [जेएनएन]: बिन ब्याह किशोरी से जन्मी बच्ची से परिवार वालों की इज्जत पर बन आई तो नाना इस बच्ची को किसी को गोद देने निकल पड़ा। एक महिला की शिकायत पर मामला पुलिस तक पहुंचा तो कोतवाल ने नाना-नानी समेत रिश्तेदारों को बुला लिया। पुलिस ने नवजात को परिजनों के साथ सिटी मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया। सिटी मजिस्ट्रेट ने बच्ची को नाना-नानी के सुपुर्द कर कानूनी प्रक्रिया के तहत गोद देने के निर्देश दिए हैं।
पुलिस के मुताबिक धारी ब्लाक में रहने वाली 15 साल की किशोरी से उसके रिश्ते के चाचा ने अवैध संबंध बनाए। इसी बीच किशोरी गर्भवती हो गई। लोक-लाज के भय से उसने किसी को नहीं बताया।
छह माह का गर्भ होने पर किशोरी की हालत बिगड़ी तो परिजनों को इसका पता लगा। अब गर्भपात भी संभव नहीं था। कुछ दिन पहले माता-पिता किशोरी को लेकर हल्द्वानी पहुंच गए। आठ दिन पहले एक सरकारी अस्पताल में किशोरी ने एक बच्ची को जन्म दिया।
अब बच्ची को साथ रखने से परिवार वालों को इज्जत जाने का खतरा सताने लगा। इस पर नाना ने नवजात को गोद लेने वाले व्यक्ति की तलाश शुरू कर दी। इसी दौरान एक महिला ने कोतवाली में शिकायत की तो पुलिस अलर्ट हो गई।
पुलिस के निर्देश पर नवजात के साथ ही नाना-नानी और रिश्तेदारों को कोतवाली बुला लिया गया। नाना बच्ची को किसी को गोद देने की विनती कर रहे थे, लेकिन पुलिस ने कानूनी बाध्यता का हवाला देते हुए इसकी अनुमति नहीं दी।
कोतवाल खुशी राम पांडे ने बताया कि शाम को नवजात व रिश्तेदारों को सिटी मजिस्ट्रेट के न्यायालय में पेश किया गया। सिटी मजिस्ट्रेट ने नवजात को नाना-नानी के संरक्षण में दिया है। साथ ही किसी को गोद देने के लिए कानूनी प्रक्रिया का पालन करने के निर्देश दिए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।