Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    16 से खुलेंगे गिरिजा देवी मंदिर के कपाट, कोविड गाइडलाइन का पलन करने पर ही मिलेगा प्रवेश

    By Skand ShuklaEdited By:
    Updated: Sun, 11 Jul 2021 03:39 PM (IST)

    रविवार को पालिका परिसर स्थित एक रेस्‍टोरेंट में गिरिजा देवी मंदिर समिति की कार्यकारिणी की बैठक में आम सहमति से तय किया गया कि मंदिर को 16 जुलाई से हरे ...और पढ़ें

    Hero Image
    16 से खुलेंगे गिरिजा देवी मंदिर के कपाट, कोविड गाइडलाइन का पलन करने पर ही मिलेगा प्रवेश

    रामनगर, जागरण संवाददाता : रामनगर का प्रसिद्ध गिरिजा मन्दिर 16 जुलाई से श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जाएगा। यह निर्णय मन्दिर समिति की बैठक में लिया गया है। रविवार को पालिका परिसर स्थित एक रेस्‍टोरेंट में गिरिजा देवी मंदिर समिति की कार्यकारिणी की बैठक में आम सहमति से तय किया गया कि मंदिर को 16 जुलाई से हरेला पर्व के अवसर पर विधि विधान से पूजा अर्चना करने के बाद आम जन के लिए खोल दिया जाएगा। सभी दर्शनार्थियों को कोविड-19 की महामारी के दृष्टिगत शासन की गाइड लाइन का पूर्ण पालन किया जाएगा। मास्क सैनिटाइजर के साथ सामाजिक दूरी का पालन कराते हुए श्रद्धालुओं को मंदिर में दर्शन कराए जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंदिर समिति की बैठक में कार्यकारिणी सदस्यों के अलावा मंदिर के पुजारी, स्थानीय दुकानदारों की उपस्थिति भी रही। सभी ने समिति को अपना सहयोग करने का आश्वासन दिया। इन दिनों मानसून रहने के कारण श्रद्धालुओ को कोसी नदी मर स्नान न किये जाने के अलावा कोसी नदी में ना उतरने की भी सख्त हिदायत दी जाएगी। ताकि नदी से किसी को नुकसान न पहुचने पाए। बैठक में समिति के अध्यक्ष केएस अधिकारी, सचिव डॉ देवी दत्त दानी,डा निशांत पपनै, पुजारी दिनेश चंद्र पांडे, केसी पंत, मुकुल जोशी, विनीत जोशी, दीपक पांडे, नितेश जोशी, गोविंद अधिकारी, दया किशन सुयाल, शंकर दत्त पांडे, खीम राम, अर्जुन सिंह रावत आदि मौजूद रहे।