Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RTO दफ्तर जाने की जरूरत नहीं, उत्तराखंड में भी घर बैठे कहीं से भी ऐसे बनवाएं Driving Licence, टेस्ट भी घर पर दें

    By Rajesh VermaEdited By:
    Updated: Sun, 25 Sep 2022 11:53 PM (IST)

    DL made from home परिवहन विभाग की 18 सेवाओं को ऑनलाइन कर दिया गया है। इसने आम लोगों को काफी राहत दी है। ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना हो या फिर कोई लाइसेंस रिन्युवल कराना हो सारे काम घर बैठे होंगे।

    Hero Image
    अाप घर बैठकर कहीं से भी अपना डीएल यानी ड्राइविंग लाइसेंस बनवा सकते हैं।

    हल्द्वानी : वाहन चाहे दोपहिया हो या चारपहिया, सभी गाड़ियों के लिए ड्राइविंग लाइसेंस साथ होना जरूरी है। पहले यह लर्निंग बनता है, जिसके छह महीने बाद इसे परमानेंट किया जाता है। अभी तक इसे बनवाने के लिए आरटीओ दफ्तर के चक्कर लगाने पड़ते थे। बिना किसी जुगाड़ या दलालों की मदद से यह काम मुश्किल लगता था। मगर अब इस समस्या से राहत मिल गई है। अब अाप घर बैठकर कहीं से भी अपना डीएल यानी ड्राइविंग लाइसेंस बनवा सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लर्निंग लाइसेंस ही बनवा सकेंगे

    फिलहाल घर बैठकर ड्राइविंग लाइसेंस लर्निंग ही बनवा सकेंगे। जिसके छह महीने बाद इसे परमानेंट करवाने के लिए आपको आरटीआे दफ्तर जाना पड़ेगा। इस सुविधा की सबसे बड़ी बात ये है कि आप किसी भी जिले के निवासी हैं, अाप कहीं से भी इसे बनवा सकेंगे। यानी आप देहरादून के हैं तो नैनीताल में बैठकर इसे बनवा सकेंगे।

    ऑनलाइन परिवहन विभाग की 18 सेवाओं का लें लाभ

    एआरटीओ विमल पांडे ने बताया कि परिवहन विभाग की 18 सेवाओं को ऑनलाइन कर दिया गया है। इसने आम लोगों को काफी राहत दी है। ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना हो या फिर कोई लाइसेंस रिन्युवल कराना हो, सारे काम घर बैठे होंगे। इसके लिए आपको सिर्फ परिवहन विभाग की वेबसाइट parivahan.gov.in पर जाना होगा और अपने आधार कार्ड और जन्म प्रमाणपत्र या हाईस्कूल की मार्कशीट को वेरिफाई करना होगा। इसके बाद आप घर बैठे 18 सुविधाओं का लाभ ले सकेंगे।

    एेसे होगा ऑनलाइन टेस्ट

    घर बैठे मोबाइल, लैपटॉप के जरिए ऑनलाइन टेस्ट देने की सुविधा भी मिलेगी। टेस्ट में पास होते ही लाइसेंस सर्टिफिकेट भी डाउनलोड किया जा सकेगा। आप चाहें तो परिवहन कार्यालय में जाकर भी टेस्ट दे सकते हैं।

    ये है पूरी प्रक्रिया

    • आपको पहले परिवहन विभाग की वेबसाइट parivahan.gov.in पर जाना होगा।
    • वहां Drivers/lerners license सेलेक्ट करें।
    • अब एक नया विडो खुलेगा। उसमें Apply for Learners License सेलेक्ट करें
    • अब आगे आपको जरूरी डॉक्यूमेंट की लिस्ट मिलेगी। उसे तैयार कर लें और Continue पर क्लिक करें।
    • आगे अपनी कैटेगरी सेलेक्ट करते हुए Applicant does not hold any Driving/Learner licence issued in India पर क्लिक करें और Submit बटन दबाएं
    • अब आगे मांगी जा रही जानकारियां भरें और Submit पर क्लिक करते हुए आगे बढ़ जाएं
    • इसके बाद आपको Application Reference Slip मिलेगा। इसे संभाल कर रख लें। इसमें आपका Application Number लिखा होगा। अब नेक्सट पर क्लिक कर आगे बढ़ें।
    • अब आपको अपने डॉक्यूमेंट अपलोड करने होंगे।
    • अब ऑनलाइन फीस जमा करें और ऑनलाइन टेस्ट देने के लिए डेट और स्लॉट का चयन करें।