मृतक जगदीश चंद्र की पत्नी गीता का होगा पुनर्वास, उचित शिक्षा देकर स्वरोजगार भी कराएगी सरकार
राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष ज्योति साह मिश्रा ने राजकीय संरक्षण गृह महिला राजकीय शिशु बाल निकेतन बाल गृह किशोरी का औचक निरीक्षण किया। मौके पर राजकीय संरक्षण गृह महिला में रह रही मृतक जगदीश चंद्र की पत्नी गीता उर्फ गुड्डी से मुलाकात कर समस्या सुनी।

जागरण संवाददाता, अल्मोड़ा : राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष ज्योति साह मिश्रा ने शुक्रवार को राजकीय संरक्षण गृह महिला में रह रही मृतक जगदीश चंद्र की पत्नी गीता उर्फ गुड्डी से मुलाकात कर उसकी समस्या सुनी। उन्होंने कहा कि पीड़िता को उचित शिक्षा देकर पुनर्वासित किया जाएगा। इस दौरान उपाध्यक्ष ने राजकीय शिशु बाल निकेतन, बाल गृह किशोरी का भी औचक निरीक्षण किया।
किशोरी गृह का सबसे पहले किया निरीक्षण
शुक्रवार को राज्य महिला आयोग के उपाध्यक्ष ज्योति साह मिश्रा ने सबसे पहले बख स्थित किशोरी गृह का निरीक्षण किया। वहां साफ-सफाई की व्यवस्था देखी कार्मिकों को निर्देश दिया गया। बच्चों से बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनी।
गीता को जल्द मिलेगा मुआवजा
इसके बाद ज्योति साह मिश्रा ने नारी निकेतन में मृतक जगदीश चंद्र की पत्नी गीता उर्फ गुड्डी से मुलाकात की। उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया। उन्होंने बताया कि गीता को पूरी तरह से शिक्षित किया जाएगा। स्वरोजगार के लिए प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। इसके बाद उसकी रोजगार की उचित व्यवस्था की जाएगी। पीड़िता के मुआवजा की प्रक्रिया भी तेजी से चल रही है। बताया कि 2 लाख 12 हजार 500 रुपये पीड़िता के खाते में जमा हो गए हैं। मृतक जगदीश चंद्र की माता को भी मुआवजा जिलाधिकारी के माध्यम से दिया गया है। बाकि मुआवजे की धनराशि भी जल्द ही पीड़िता को दे दी जाएगी।
बच्चों की समस्या भी सुनी
इसके बाद महिला आयोग की उपाध्यक्ष ने शिशु निकेतन का निरीक्षण कर बच्चों से मुलाकात कर समस्याएं सुनी। वहां शौचालय और कक्षों का निरीक्षण कर उचित निर्देश दिए। उन्होंने बच्चों के कक्षों की विशेष सफाई करने के निर्देश दिए। वहां तैनात स्वास्थ्य अधिकारियों को बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण करने के निर्देश दिए। इस मौके पर संजय जोशी आदि मौजूद रहे।
जल्द संचालित होगा उत्तररक्षा आश्रय गृह
लगभग एक साल पूर्व उद्घाटन के बाद भी 18 वर्ष से ऊपर की बालिग महिलाओं के लिए खोला गया उत्तररक्षा आश्रय गृह शुरु नहीं होने के मामले को राज्य महिला आयोग ने गंभीरता से लिया।राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष ज्योति साह मिश्रा ने उन्होंने कहा कि इस संबंध में मुख्यमंत्री से बातचीत की जाएगी। स्टाफ आदि की कमी के कारण शुरु नहीं हो पाया है। जल्द ही यह आश्रय गृह शुरु करवा दिया जाएगा।
एक सितंबर को जगदीश की कर दी गई थी हत्या
एक सितंबर को उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के नेता जगदीश चंद की उसके ससुराल वालों ने हत्या कर दी थी। यह हत्या गीता उर्फ गुड्डी से प्रेम विवाह करने के कारण की गई थी। वारदात से 12 दिन पहले ही दोनों की शादी हुई थी। जगदीश की हत्या के बाद गीता उर्फ गुड्डी नारी निकेतन में रह रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।