संवाद सूत्र, जागरण गरमपानी। बेतालघाट में ब्लाक प्रमुख चुनाव के दौरान खुलेआम फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले के मामले में मुख्य आरोपित समेत 16 लोगों पर गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। कई आरोपितों का आपराधिक इतिहास भी रहा है।
पुलिस ने अब तक नौ लोगों को गिरफ्तार किया है। प्रभारी थानाध्यक्ष हरि राम के अनुसार जल्द ही अन्य की गिरफ्तारी भी कर ली जाएगी। ब्लॉक प्रमुख चुनाव के दौरान बेतालघाट ब्लाक मुख्यालय के बाहर एक पक्ष से जुड़े लोगों ने खुलकर अराजकता की। खुलेआम कई राउंड फायरिंग कर दहशत फैलाई। चुनाव प्रभावित करने का प्रयास किया।
मामले के जोर शोर से उठने व घटना का वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस ने छह आरोपितों को गिरफ्तार किया। कुछ दिन बाद गोली चलाने वाले मुख्य आरोपित समेत तीन लोगों को उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी के भीरा कस्बे से दबोचा।
वारदात में शामिल रोशनपुर, गदरपुर (ऊधम सिंह नगर) निवासी अमृतपाल उर्फ पन्नू, बेरिया दौलतपुर, कैलाखेडा के गुरजीत सिंह उर्फ पारस, मुडियाकला (बाजपुर) के प्रदीप सिंह उर्फ सोकर, गली नंबर छह, शांतिकुंज, रामनगर निवासी हेमंत बलोदी, लखनपुर , रामनगर का विरेन्द्र उर्फ विक्की आर्या तथा पंकज पपोला व प्रकाश भट्ट दोनों निवासी बिंदुखत्ता (लालकुआं), ढैला पटरानी, रामनगर के रविन्द्र कुमार उर्फ रवि, शिवराजपुर मंडी, रामनगर निवासी यश भटनागर उर्फ यशु, चित्रकूट कोटद्वार रोड रामनगर निवासी दीपक सिंह रावत, बेड़ा छाला, रामनगर रोहित पांडे, संदीप खोलिया, मनोज खोलिया, निक्कू शाही, संदीप बधानी, राहुल बधानी सभी निवासी हल्द्वानी के खिलाफ बेतालघाट थाने में गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
आरोपितों में से अमृतपाल उर्फ पन्नू, प्रदीप सिंह उर्फ सोकर, हेमंत बलोदी व रोहित पांडे पर पूर्व में भी कई गंभीर धाराओं में रामनगर व बेतालघाट में मुकदमे दर्ज हैं। फरार आरोपितों की गिरफ्तारी को भी पुलिस ने धरपकड़ तेज कर दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।