Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सावन में दोबारा नैनीताल डिवीजन के डाकघरों में बिकेगा गंगाजल, हल्द्वानी के लिए हजार बोतल की डिमांड

    By Jagran NewsEdited By: Nirmala Bohra
    Updated: Fri, 04 Jul 2025 08:29 PM (IST)

    नैनीताल डिवीजन के डाकघरों में सावन के महीने में गंगाजल की बिक्री फिर से शुरू हो गई है। पैकेजिंग में सुधार के बाद नैनीताल मुख्य डाकघर में स्टॉक पहुंच गया है और हल्द्वानी के लिए एक हजार बोतलों की मांग की गई है। नई पैकेजिंग में गंगाजल को विशेष रूप से पूजा के लिए बताया गया है और 250 एमएल की बोतल की कीमत 30 रुपये है।

    Hero Image
    पूर्व में गंगाजल बोतल की पैकेजिंग में गलती होने से रुक गई थी बिक्री. File Photo

    जासं, हल्द्वानी। सावन शुरू होने से पहले डाकघरों में फिर गंगाजल की बोतल पहुंच गई है। चार-पांच माह से डाकघरों में गंगाजल की बिक्री नहीं हो रही थी। अब नैनीताल मुख्य डाकघर में बोतलों का स्टाक आ गया है। डाक विभाग अपने ग्राहकों को सस्ते दाम पर गंगाजल उपलब्ध कराने जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सावन के मौके पर लोग शिवार्चन के लिए गंगाजल का प्रयोग करते हैं। इसके लिए लोगों को हरिद्वार, ऋषिकेश जाना पड़ता था। इसको देखते हुए डाकघरों में गंगाजल की बिक्री शुरू की गई। मगर चार-पांच पूर्व नैनीताल मंडल के डाकघरों में गंगाजल की बिक्री बंद हो गई थी।

    दरसअल, बोतल की पैकेजिंग में दिक्कत होने से डाक विभाग के प्लांट से सप्लाई रुक गई थी। पुरानी पैकेजिंग में गंगाजल पीने योग्य लिख रहे थे। इसको लेकर कुछ लोगों का कहना था कि यह गंगाजल पीने योग्य नहीं है। इसको देखते हुए विभाग ने नई पैकेजिंग में विशेष तौर से पूजा में प्रयोग होने की बात लिखी है। अब नई पैकेजिंग के साथ गंगाजल बिकने जा रहा है।

    हल्द्वानी प्रधान डाकघर के लिए करीब एक हजार बोतल की डिमांड गई है। नैनीताल मुख्य डाकघर के पोस्ट मास्टर चंदन बिष्ट ने बताया कि डाकघर में नई पैकेजिंग के साथ गंगाजल कह बोतल पहुंच गई है। इसकी कीमत 250 एमएल के लिए 30 रुपये है। मंडल के अन्य डाकघरों में भी कुछ दिनों में गंगाजल की बोतल पहुंच जाएगी।