गजराज का बड़ा बयान, बोले- कोश्यारी मेरे गुरु नहीं, सिर्फ एक नेता हैं
उत्तराखंड कृषि उत्पादन विपणन बोर्ड के अध्यक्ष गजराज बिष्ट ने नैनीताल-ऊधम सिंह नगर संसदीय सीट पर टिकट का दावा ठोंका है और कहा कि भगत सिंह कोश्यारी मेरे राजनीतिक गुरु नहीं हैं।
हल्द्वानी, जेएनएन । भाजपा के प्रदेश महामंत्री और उत्तराखंड कृषि उत्पादन विपणन बोर्ड के अध्यक्ष गजराज बिष्ट ने नैनीताल-ऊधम सिंह नगर संसदीय सीट पर टिकट का दावा ठोंका है और कहा कि भगत सिंह कोश्यारी मेरे राजनीतिक गुरु नहीं हैं। वह मेरे लिए केवल नेता हैं। मेरे राजनीतिक गुरु आदित्य कोठारी राजनीति से बाहर हैं और वह एनजीओ चला रहे हैं।
सोमवार को नैनीताल रोड पर एक रेस्तरां में पत्रकारों के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, 30 वर्षों से वह सक्रिय राजनीति में है। 2002 से विधानसभा का टिकट मांग रहे थे इसके बाद उन्होंने लोकसभा का भी टिकट मांगा लेकिन नहीं मिला फिर भी वह सक्रियता से पार्टी की सेवा में जुटे रहे एक बार फिर उन्होंने नैनीताल-ऊधमसिंह नगर संसदीय सीट से टिकट मांग रखा है। इसके लिए जिलाध्यक्ष, प्रदेश अध्यक्ष व केंद्रीय नेतृत्व को अपनी इच्छा जता चुका हूं। टिकट देना पार्टी का काम है, जिसे भी टिकट मिलेगा पूरी निष्ठा के साथ पार्टी हित में काम किया जाएगा।
कृषि को समझूंगा देखूंगा और फिर बेहतर निर्णय लूंगा
उत्तराखंड कृषि उत्पादन विपणन बोर्ड के अध्यक्ष गजराज सिंह बिष्ट ने कहा कि वह अभी कृषि से संबंधित विषयों को समझ रहे हैं। समझने के बाद कुछ निर्णय लेंगे। किसानों को आलू बीज और अन्य दिक्कतों को लेकर उनका कहना था मैं इन सभी समस्याओं का अध्ययन कर रहा हूं इसके बाद ही कुछ कह पाऊंगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।